कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तरों से सवा सौ प्वाइंट सुधरकर 22450 के ऊपर आया। HDFC BANK, TCS, TECH MAHINDRA और HCL टेक ने जोश भरा। बैंक निफ्टी में भी सुधार दिखा। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने अरबिंदो फार्मा पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने एनएमडीसी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए पोलीकैब पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने रेमंड पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
