Credit Cards

Nifty Bank jumps : ट्रंप टैरिफ से उबरा बाजार, निफ्टी बैंक इंट्राडे में दिन के निचले स्तर से 1.4% उछला, ICICI और कोटक महिंद्रा बैंक ने किया लीड

च्वाइस इक्विटी ब्रोकिंग के हार्दिक मटालिया का कहना है कि ब्रॉडर प्राइस फॉर्मेशन में तेजी का रुझान बना हुआ है, जिससे पोजीशनल ट्रेडरों के लिए गिरावट में खरीदारी के अच्छे मौके हो सकते हैं

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक निफ्टी ने अहम रेजिस्टेंस लेवलों को तोड़ दिया है। इससे बैंक इंडेक्स में तेज़ी की जोरदार संभावना के संकेत मिल रहे हैं

Market trend: शेयर बाजार में आई बड़ी रिकवरी के बीच, निफ्टी बैंक इंडेक्स इंट्राडे में दिन के निचले स्तर से तेज़ी से उछला । इससे संकेत मिलता है कि ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माने की घोषणा के बाद, भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में भारी गिरावट के साथ लाल निशान में शुरुआत हुई थी। हालांकि, बाद में सेंसेक्स और निफ्टी ने तेज़ी से अपनी सारी गिरावट की भरपाई कर ली।

निफ्टी बैंक, जो सुबह 600 अंकों से ज़्यादा गिरकर 55,547 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। इंट्रा डे में यह उस स्तर से 750 अंक (1.4 फीसदी) से ज़्यादा की बढ़त के साथ हरे निशान में पहुंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में निफ्टी बैंक 189 अंक गिरकर 55,962 पर बंद हुआ। इस रिकवरी में ज्यादा योगदान निजी बैंकों का रहा।

इनमें भी कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे ज़्यादा बढ़त रही। इन शेयरों में लगभग 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 0.5 फीसदी से ज़्यादा की बढ़त दर्ज की गई। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में हैं।

पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आई। फेडरल बैंक, इंडसइंड बैंक और केनरा बैंक के शेयर मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में दिख रहे हैं।


कंपनी पर ट्रंप के फैसले का बहुत असर नहीं, 2026 में कई प्रोडक्ट होंगे लॉन्च - M&M का मैनेजमेंट

तकनीकी नजरिए से देखें तो, बैंक निफ्टी ने अहम रेजिस्टेंस लेवलों को तोड़ दिया है। इससे बैंक इंडेक्स में तेज़ी की जोरदार संभावना के संकेत मिल रहे हैं। चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के डेरिवेटिव विश्लेषक ) हार्दिक मटालिया ने कहा, "56,275 से ऊपर टिके रहने पर बैंक निफ्टी में 57,000 और 57,630 की ओर तेज़ी आ सकती है।" उन्होंने आगे कहा कि ब्रॉडर प्राइस फॉर्मेशन में तेजी का रुझान बना हुआ है, जिससे पोजीशनल ट्रेडरों के लिए गिरावट में खरीदारी के अच्छे मौके हो सकते हैं।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।