Get App

निफ्टी में जारी lower low और lower high का सिलसिला, अनुज सिंघल से जानें बाजार में आज क्या हो रणनीति

छोटी-अवधि का ट्रेंड 'Sell on rally' का है। एक बार के लिए गैप के फेल होने का रिस्क रहेगा। 24,800-24,850 पर बिकवाली करके 24,900 का SL रखना होगा। आज पूरे दिन के ट्रेड पर नजर रखनी होगी। निफ्टी को lower low और lower high का सिलसिला तोड़ना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 9:04 AM
निफ्टी में जारी lower low और lower high का सिलसिला, अनुज सिंघल से जानें बाजार में आज क्या हो रणनीति
हला रजिस्टेंस 24,750-24,800 (ऑप्शन राइटर्स जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,850-24,900 (शुक्रवार का शिखर) पर है। आज का पहला ट्रेड होगा, गैप-अप में 24,900 के SL के साथ बिकवाली करें।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला। डाटा के मुताबिक 18 सितंबर से 26 सितंबर के दौरान निफ्टी हर दिन Lower Highs और Lower Lows बनाता रहा। वहीं शुक्रवार की लाल कैंडल काफी बड़ी है, और पिछले हफ्ते की वीकली कैंडल काफी bearish रही। FIIs ने फिर से भारी बिकवाली शुरू कर दी है और उन्होंने दो दिनों से कैश में 5,000 करोड़ से ज्यादा की बिकवाली कर की है। शुक्रवार को लगभग 10,000 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई। इतना ही नहीं,लगातार शॉर्ट्स कवर करने के बाद शुक्रवार को FIIs ने 20,000 शॉर्ट्स जोड़े।

खुलते ही गैपअप को चेज न करें क्योंकि ये trap हो सकता है। तेजी के लिए 24,850-24,900 के ऊपर टिकना जरूरी है। बाजार का टेक्सचर अभी के लिए 'Sell on rally' का बना हुआ है।

आज के संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें