Get App

निफ्टी ने अगर तोड़ा 22800 का सपोर्ट लेवल, तो 22400 तक फिसल सकता है इंडेक्स - एक्सपर्ट

निफ्टी पर राय देते हुए IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने कहा कि मार्केट में एक दिन बाईंग तो दूसरे दिन सेलिंग देखने को मिल रही है। कहीं से कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। एक दिन बाजार में पॉजिटिव रुख और दूसरे दिन निगेटिव रुख के चलते वोलैटिलिटी ज्यादा देखने को मिल रही है। 22800 का लेवल ब्रेक होने पर निफ्टी 22400 तक जाता हुआ दिखाई दे सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 1:49 PM
निफ्टी ने अगर तोड़ा 22800 का सपोर्ट लेवल, तो 22400 तक फिसल सकता है इंडेक्स - एक्सपर्ट
Berger Paints पर IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने 2410 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की राय दी है

Midcap Mantra: - फिलहाल बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट में कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स में 70 अंकों से ज्यादा और निफ्टी में 40 प्वाइंट से ज्यादा की मंदी नजर आई। मिडकैप शेयरों की बात करें तो पीएसयू सेक्टर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मझगांव डॉक शिपयार्ड, भारत डायनैमिक्स और एनबीसीसी में 4 से 6 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। वहीं मेटल सेक्टर में सेल, नालको, हिंद जिंक और जिंदल स्टेनलेस में 2 से 3 परसेंट की कमजोरी देखने को मिली। फार्मा में स्पार्क, नाटको फार्मा और एस्ट्राजेनेका के शेयर 4 से 7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आये। आज केवल आईटी सेक्टर में नजर आ रही है। इसमें परसिस्टेंट सिस्टम्स, एलएंडटी टेक सर्विसेस, एलटीआई माइंडट्री और एक्सिसकैड्स के शेयर में 2 से 4 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।

IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल की निफ्टी पर राय

IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने कहा कि बाजार में आज कहीं ना कहीं सेलिंग प्रेशर नजर आ रहा है। निफ्टी में 22800 का लेवल काफी अहम हैं। इस पर वॉच रखना जरूरी हैं। अगर ये लेवल टूटता है तो इसमें जोरदार बिकवाली देखने को मिल सकती है। इसमें हमने सतर्क रवैया अपनाया है। निफ्टी में 23000 के लेवल पर बहुत ज्यादा राइटिंग हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें