निफ्टी में लगातार दूसरे सत्र में नया शिखर बना है। बाजार में HCL TECH, ITC, TCS और SBI ने जोश भरा है। हालांकि बैंक निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप फ्लैट कारोबार करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में मानस जायसवाल ने बर्जर पेंट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि रचना वैद्य ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए मेट्रोपोलिस हेल्थ पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने वर्धमान टेक्सटाइल्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-