Get App

निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर, चढ़ते बाजार में दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर कमाई के लिए लगाया दांव

Berger Paints के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 540 के स्ट्राइक वाली कॉल 11.70 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 20 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 15, 2024 पर 11:45 AM
निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर, चढ़ते बाजार में दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर कमाई के लिए लगाया दांव
Vardhman Textiles पर मार्केट हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 540 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

निफ्टी में लगातार दूसरे सत्र में नया शिखर बना है। बाजार में HCL TECH, ITC, TCS और SBI ने जोश भरा है। हालांकि बैंक निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप फ्लैट कारोबार करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में मानस जायसवाल ने बर्जर पेंट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि रचना वैद्य ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए मेट्रोपोलिस हेल्थ पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने वर्धमान टेक्सटाइल्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Berger Paints

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Berger Paints स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 540 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 11.70 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 20 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Apollo Hospitals

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने Apollo Hospitals पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Apollo Hospitals में 6384 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 6430 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 6350 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें