Get App

Nifty साल के अंत तक पार कर सकता है 19000 का स्तर, मिडकैप शेयरों कमाई के अच्छे मौके: समीत चव्हाण

निफ्टी के लिए 18650 – 18700 का स्तर काफी अहम है इस पर नजरें रहनी चाहिए। अगर निफ्टी इस स्तर को पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर इस साल के अंत तक निफ्टी में हमें 19000 का स्तर भी पार करता दिख सकता है

Sunil Matkarअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 3:29 PM
Nifty साल के अंत तक पार कर सकता है 19000 का स्तर, मिडकैप शेयरों कमाई के अच्छे मौके: समीत चव्हाण
फ्रेश ब्रेकआउट से निफ्टी बैंक के लिए नियर टर्म में ऊपर की तरफ 44000-44500 की ओर जाने के रास्ते खुल गए हैं

SUNIL SHANKAR MATKAR 

ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18650-18700 के स्तर काफी अहम हैं। अगर निफ्टी इस लेवल को पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें 19000 का स्तर देखने को मिल सकता है। इस साल के अंत तक ही निफ्टी 19000 का ये माइलस्टोन हासिल करता दिख सकता है। Angel One के समीत चव्हाण ने ये बातें मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। समीत चव्हाण की राय है कि इस समय हमको कुछ खास थीम्स (खास कर मिड और स्मॉलकैप स्पेस की खास थीम्स) पर नजर रखनी चाहिए। मिडकैप स्पेस में आगे हमें और तेजी आती दिखेगी।

निफ्टी आईटी इंडेक्स को 29000 –28500 के जोन में अच्छा सपोर्ट 

स्टॉक मार्केट का 15 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीत च्वहाण ने इस बातचीत में आगे कहा कि बीते हफ्ते के आखिरी हिस्से में आईटी शेयरों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। लेकिन उम्मीद है कि निफ्टी आईटी इंडेक्स को 29000 –28500 के जोन में अच्छा सपोर्ट मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें