Get App

निफ्टी आने वाले तिमाही में छू सकता है नया ऑल-टाइम हाई: ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह

धर्मेश शाह ने कहा कि निफ्टी ने पिछले तीन हफ्तों की 23,200-24,500 की रेंज को तोड़ते हुए एक मजबूत ब्रेकआउट दर्ज किया है, जिससे मोमेंटम और तेज हुआ है। उन्होंने कहा, “हमारा अनुमान है कि आने वाले हफ्तों में निफ्टी 25,500 तक जा सकता है। ऐसे में, हर गिरावट पर खरीदारी करना ही समझदारी भरा कदम होगा।”

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड May 17, 2025 पर 6:11 PM
निफ्टी आने वाले तिमाही में छू सकता है नया ऑल-टाइम हाई: ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह
ICICI Securities के धर्मेश शाह ने कहा कि 24,400 का स्तर निफ्टी के लिए एक मजबूत सपोर्ट के तौर पर काम कर रहा है

ICICI Securities के टेक्निकल हेड धर्मेश शाह ने उम्मीद जताई है कि निफ्टी 50 इंडेक्स आने वाली तिमाही में नया ऑल-टाइम हाई छू सकता है। उन्होंने कहा कि मार्केट के मोमेंटम में काफी सुधार देखा गया है और इसे देखते हुए निफ्टी आने वाले हफ्तों में 25,500 की ओर बढ़ रहा है। धर्मेश शाह का कहना है कि, “मौजूदा परिस्थिति में 24,400 का स्तर निफ्टी के लिए एक मजबूत सपोर्ट जोन के रूप में काम कर रहा है, इसलिए निवेशकों को हर गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए।”

डिफेंस सेक्टर में मुनाफावसूली संभव

धर्मेश शाह ने आगे कहा कि पिछले कुछ समय से डिफेंस सेक्टर (Defence Sector) के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है। इसके पीछे मुख्य कारण भू-राजनीतिक तनावों में बढ़ोतरी रही है। इसलिए, मौजूदा सप्ताह में आई तेज उछाल के बाद अब इनमें सामान्य मुनाफावसूली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

क्या जून सीरीज में निफ्टी नए रिकॉर्ड को छुएगा?

धर्मेश शाह ने कहा, “2002 से अब तक के ऐतिहासिक आंकड़ों को देखें तो स्ट्रक्चरल बुल मार्केट के भीतर अधिकतम इंटरमीडिएट करेक्शन औसतन 18 प्रतिशत के आसपास रहा है (2004 और 2006 को छोड़कर)। वहीं, समय के लिहाज से ऐसे करेक्शन की अवधि 8 से 9 महीने की रही है।” उन्होंने बताया कि पिछले सात महीनों में 17 प्रतिशत की गिरावट के बाद अब निफ्टी टाइम और प्राइस दोनों के लिहाज से करेक्शन की मैच्योरिटी तक पहुंच चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें