Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार, 15 सितंबर को हल्का ठहराव रही। Nifty50 ने अपनी आठ दिन की लगातार बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और 25,100 के स्तर से नीचे बंद हुआ। कोई बड़ा मार्केट ट्रिगर न होने के कारण सप्ताह की शुरुआत फ्लैट नोट पर हुई और पूरे दिन सूचकांक सीमित दायरे में रहा। अंत में लगभग 25,050 के स्तर पर बंद हुआ।
अब मंगलवार, 16 सितंबर को निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।
किन शेयरों में दिखी हलचल
Nifty में Jio Finance, Bajaj Finance और Eternal के तेजी दिखी। वहीं, Cipla, M&M और Asian Paints के शेयर बड़े लूजर रहे। मुख्य सूचकांक में मामूली गिरावट आई, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर ने बेहतर प्रदर्शन किया। Nifty Midcap 100 Index 0.44% बढ़ा और Nifty Smallcap 100 Index 0.76% की तेजी के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की खरीदारी जा रही।
मैक्रो इकोनॉमिक अपडेट
अगस्त 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर 2.07% तक बढ़ी, जो अनुमान के मुताबिक है। इससे पहले यह लगातार नौ महीने तक गिर रही थी। निवेशक मंगलवार को आने वाले अमेरिकी रिटेल बिक्री डेटा पर भी नजर रखेंगे। इन फैक्टर से बाजार की दिशा तय होगी।
बाजार का मिजाज कैसा है
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक, बाजार फिलहाल थोडा स्थिर या कंसॉलिडेशन (consolidation) मोड में रहेगा। यह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की दिशा पर नजर रखेगा। फेड की दो-दिन की बैठक 16 सितंबर से शुरू हो रही है और अनुमान है कि 25 बेसिस प्वाइंट की दर में कटौती हो सकती है।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
Centrum Broking के नीलेश जैन के अनुसार, Nifty फिलहाल थोड़ी स्थिरता दिखा रहा है। अगर इंडेक्स 24,900 के ऊपर बना रहता है तो ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा। 25,150 के ऊपर ब्रेकआउट होने पर तेजी और बढ़ सकती है और 25,300 तक रैली देखने को मिल सकती है।
HDFC Securities के नगराज शेट्टी का मानना है कि चल रही स्थिरता या हल्की कमजोरी खरीदारी का मौका दे रही है। उनका कहना है कि 25,150 के ऊपर जाने पर इंडेक्स अगले टारगेट 25,400-25,500 तक जा सकता है।
फेड मीटिंग से पहले निवेशक सतर्क
Angel One के राजेश भोसले ने कहा कि निवेशक फेड की बैठक से पहले सतर्क हैं। उन्होंने बताया कि Nifty का हाल ही में 24,340 का स्तर संभाला गया है, जिससे 25,150 पार होने पर नई खरीदारी आ सकती है। भोसले के मुताबिक, Nifty 25,150 के ऊपर बना रहने पर ही मोमेंटम वापस आएगा।
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि Nifty ने डेली चार्ट पर हल्का रिवर्सल दिखाया है। 25,150 अब भी मुख्य रेजिस्टेंस बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक इंडेक्स इस लेवल से ऊपर नहीं जाता, तब तक ट्रेंड की दिशा तय होना मुश्किल है। नीचे की ओर सपोर्ट 24,800 पर है, और इसके टूटने पर और कमजोरी संभव है।
HDFC Securities के नंदीश शाह के मुताबिक, Nifty अपने 20, 50, 100 और 200 DEMA स्तरों से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो सभी टाइमफ्रेम में मजबूती दिखाता है। उन्होंने कहा कि वीकली लाइन चार्ट पर हाई-टॉप, हाई-बॉटम (higher-top, higher-bottom) फॉर्मेशन बुलिश रिवर्सल की पुष्टि करता है।
Nifty Bank पर नजरिया
Nifty Bank इंडेक्स ने सोमवार को सीमित रेंज में ट्रेड किया, केवल 211 प्वाइंट की हलचल रही। SBI Securities के सुदीप शाह के अनुसार, यह कम वोलैटिलिटी और सतर्क निवेशकों को दिखाता है।
उन्होंने कहा कि 50-डे की EMA जोन 55,100-55,200 इंडेक्स के लिए महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस है। इसके ऊपर टिकने पर तेजी 55,600 और फिर 56,000 तक जा सकती है। नीचे की ओर 20-दिन की EMA जोन 54,700-54,600 सपोर्ट देगी।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।