Get App

Nifty Outlook: 16 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

15 सितंबर को Nifty50 ने आठ दिन की लगातार बढ़त तोड़ी और 25,100 से नीचे बंद हुआ। मंगलवार को निवेशक अमेरिकी फेड मीटिंग और अहम लेवल्स पर नजर रखेंगे। एक्सपर्ट से जानिए कि मंगलवार को निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस और सपोर्ट लेवल क्या रहेगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 11:23 PM
Nifty Outlook: 16 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
Centrum Broking के नीलेश जैन के अनुसार, Nifty फिलहाल थोड़ी स्थिरता दिखा रहा है।

Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार, 15 सितंबर को हल्का ठहराव रही। Nifty50 ने अपनी आठ दिन की लगातार बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और 25,100 के स्तर से नीचे बंद हुआ। कोई बड़ा मार्केट ट्रिगर न होने के कारण सप्ताह की शुरुआत फ्लैट नोट पर हुई और पूरे दिन सूचकांक सीमित दायरे में रहा। अंत में लगभग 25,050 के स्तर पर बंद हुआ।

अब मंगलवार, 16 सितंबर को निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।

किन शेयरों में दिखी हलचल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें