Get App

Nifty Outlook: 4 सितंबर को निफ्टी 25000 के पार जाएगा या नहीं? GST रिफॉर्म्स करेगा तय, जानिए अहम सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल

Nifty Outlook: बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुआ और निफ्टी 24,700 के ऊपर निकल गया। अब नजर जीएसटी काउंसिल के फैसलों पर है, जो गुरुवार को निफ्टी की चाल और 25,000 तक पहुंचने की संभावना तय करेंगे। एक्सपर्ट से जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 8:22 PM
Nifty Outlook: 4 सितंबर को निफ्टी 25000 के पार जाएगा या नहीं? GST रिफॉर्म्स करेगा तय, जानिए अहम सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल
अगर निफ्टी 24,750-24,800 के स्तर पार करता है तो बुल्स के लिए 24,900-25,000 का रास्ता खुलेगा।

Nifty Outlook: शेयर बाजार में मंगलवार को हल्की गिरावट दिखी, लेकिन बुधवार को तेजी का दौर वापस लौट आया। सत्र की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई, लेकिन दूसरे हाफ में लगातार खरीदारी दिखी। इससे निफ्टी 24,700 के पार निकल गया। अंत में निफ्टी 0.55% बढ़कर 24,715 पर दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।

अब गुरुवार को निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि बुधवार को बाजार में क्या खास हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पैक में सबसे ज्यादा बढ़त मेटल स्टॉक्स में रही। टाटा स्टील, हिंडाल्को, JSW स्टील और कोल इंडिया टॉप गेनर रहे। वहीं, इन्फोसिस, नेस्ले और HDFC लाइफ जैसे शेयर दबाव में रहे और टॉप लूजर साबित हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें