Get App

Nifty Outlook: निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरा, अब 3 दिसंबर को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी तीन दिन से गिर रहा है और अब बाजार की नजर 3 दिसंबर की चाल पर टिक गई है। ग्लोबल संकेत, रिकॉर्ड लो रुपया और RBI पॉलिसी से पहले बढ़ती बेचैनी। एक्सपर्ट से जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 9:25 PM
Nifty Outlook: निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरा, अब 3 दिसंबर को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से
Angel One के ओशो कृष्णन का कहना है कि 26,000-25,950 का स्तर तुरंत सपोर्ट देगा।

Nifty Outlook: निफ्टी 50 मंगलवार को तीसरे दिन भी फिसला और 143 अंक टूटकर 26,032 पर बंद हुआ। इंडेक्स अपने कंसोलिडेशन जोन और 5 व 10-डे EMA के नीचे चला गया। इससे बाजार का मूड कमजोर हो गया।

वीकली एक्सपायरी में पूरे दिन बिकवाली हावी रही, हालांकि 3 बजे के बाद 26,000 के अहम स्तर से हल्की रिकवरी दिखी। इसके बावजूद इंडेक्स 0.55% गिरकर 26,000 के थोड़ा ऊपर ही टिक पाया।

अब बुधवार, 3 दिसंबर को निफ्टी की चाल कैसे रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे। इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को बाजार में क्या खास हुआ। और किन फैक्टर पर नजर रहेगी।

कमजोर ग्लोबल संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें