Nifty Outlook: निफ्टी ने लगातार दूसरे सत्र में बढ़त दर्ज की और 16 अंकों की तेजी के साथ 26,146 के स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन बाजार का रुख लगभग सपाट रहा, लेकिन इसके बावजूद निफ्टी 26,100 के अहम स्तर से ऊपर मजबूती से टिका रहा।
Nifty Outlook: निफ्टी ने लगातार दूसरे सत्र में बढ़त दर्ज की और 16 अंकों की तेजी के साथ 26,146 के स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन बाजार का रुख लगभग सपाट रहा, लेकिन इसके बावजूद निफ्टी 26,100 के अहम स्तर से ऊपर मजबूती से टिका रहा।
अब शुक्रवार 2 जनवरी को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ।
दिनभर सीमित दायरे में कारोबार
कारोबार की शुरुआत निफ्टी ने 44 अंकों की बढ़त के साथ की थी। हालांकि इसके बाद इंडेक्स ज्यादातर समय एक सीमित रेंज में ही घूमता रहा। दिन के हाई और लो के बीच का अंतर करीब 85 अंकों तक ही सीमित रहा, जो बाजार में सतर्कता का संकेत देता है।
निफ्टी पैक में Bajaj Auto, Shriram Finance और NTPC सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे। इन शेयरों में आई तेजी ने बाजार को सहारा दिया, हालांकि कुल मिलाकर तेजी सीमित ही रही।
ITC बना निफ्टी पर सबसे बड़ा दबाव
निफ्टी की बढ़त पर सबसे ज्यादा असर ITC की भारी गिरावट का पड़ा। सरकार की ओर से सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद ITC का शेयर करीब 9 प्रतिशत टूट गया। यही वजह रही कि निफ्टी के करीब 40 शेयर बढ़त में रहने के बावजूद इंडेक्स की कुल तेजी सीमित रह गई।
सिगरेट से जुड़े शेयरों में बिकवाली वित्त मंत्रालय की नई अधिसूचना के बाद देखने को मिली। इसमें तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी और पान मसाला पर हेल्थ सेस को 1 फरवरी से लागू करने की तारीख तय की गई है।
सेक्टरल ट्रेंड कैसा रहा
सेक्टोरल मोर्चे पर FMCG, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिली।
ब्रॉडर मार्केट में मिला-जुला रुख देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.05 प्रतिशत की हल्की गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी इस समय 26,100 से 26,200 के दायरे में हल्की कंसोलिडेशन से गुजर रहा है। उनका मानना है कि निकट भविष्य में इंडेक्स इस रेंज से बाहर निकलकर 26,300 से 26,400 की तरफ तेज ब्रेकआउट दिखा सकता है। फिलहाल निफ्टी के लिए 26,050 का स्तर अहम सपोर्ट के तौर पर देखा जा रहा है।
ऊपरी स्तरों पर कहां है रुकावट
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि 26,200 से 26,240 का जोन निफ्टी के लिए बड़ा रेजिस्टेंस साबित हो सकता है। अगर इंडेक्स इस स्तर के ऊपर टिकता है, तो शॉर्ट टर्म में 26,400 तक की तेज तेजी देखने को मिल सकती है। नीचे की तरफ वे 26,030 से 26,000 के दायरे को तत्काल सपोर्ट मानते हैं।
ब्रेकआउट का संकेत कब मिलेगा
HDFC सिक्योरिटीज के ही नंदीशाह के अनुसार, अगर निफ्टी 26,234 के ऊपर मजबूती से बना रहता है, तो यह मौजूदा कंसोलिडेशन फेज से बाहर निकलने का संकेत होगा। इसके बाद इंडेक्स अपने ऑल-टाइम हाई को दोबारा टेस्ट कर सकता है और उससे ऊपर के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। शॉर्ट टर्म में वे 25,900 के स्तर को अहम सपोर्ट के रूप में देखते हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।