Get App

Nifty Trade Setup: 14 जुलाई को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, क्या ट्रंप टैरिफ से लगेगा झटका?

Nifty Trade Setup: TCS के कमजोर नतीजों से 11 जुलाई को बाजार में गिरावट आई और निफ्टी 25,149 पर बंद हुआ। जानिए निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए सोमवार 14 जुलाई को कौन से लेवल अहम रहेंगे। साथ ही, बाजार की नजर किन महत्वपूर्ण फैक्टर पर रहेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 7:48 PM
Nifty Trade Setup: 14 जुलाई को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, क्या ट्रंप टैरिफ से लगेगा झटका?
बैंक निफ्टी के लिए 20-डे SMA और 56,500 का स्तर बेहद अहम सपोर्ट बनकर उभरे हैं।

Nifty Trade Setup: घरेलू शेयर बाजार पर शुक्रवार, 11 जुलाई को टेक्नोलॉजी और ऑटो शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव देखा गया। निफ्टी (Nifty) इंडेक्स दिनभर कमजोर रहा। यह दिन के अंत में 205 अंकों की गिरावट के साथ 25,149 पर बंद हुआ, जो 24 जून 2025 के बाद का सबसे कमजोर क्लोजिंग स्तर है।

अगले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार, 14 जुलाई को निफ्टी और बैंक की चाल कैसी रहेगी। दोनों के लिए कौन से लेवल्स अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को मार्केट में क्या खास हुआ था।

TCS ने बिगाड़ा मूड

TCS (Tata Consultancy Services) के जून तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे। कंपनी की डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ कम रही और कॉन्स्टेंट करेंसी (Constant Currency) में भी 3.3% की गिरावट आई। इसके अलावा कंपनी के आउटलुक में सतर्कता दिखी, जिससे IT सेक्टर पर नकारात्मक असर पड़ा। नतीजा यह रहा कि Nifty IT इंडेक्स लगभग 2% गिर गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें