Nifty Trade Setup: घरेलू शेयर बाजार पर शुक्रवार, 11 जुलाई को टेक्नोलॉजी और ऑटो शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव देखा गया। निफ्टी (Nifty) इंडेक्स दिनभर कमजोर रहा। यह दिन के अंत में 205 अंकों की गिरावट के साथ 25,149 पर बंद हुआ, जो 24 जून 2025 के बाद का सबसे कमजोर क्लोजिंग स्तर है।
