Nifty Outlook: पिछले कुछ सत्रों में बाजार में सुस्ती और हल्की कमजोरी देखने को मिल रही थी, लेकिन बुधवार को निफ्टी ने साफ ब्रेकआउट दिखाया। इंडेक्स ने पॉजिटिव ओपनिंग की और पूरे सत्र में मजबूती बनाए रखी। हालांकि, आखिरी समय में मुनाफावसूली जरूर दिखी, लेकिन इसके बावजूद निफ्टी दिन के ऊपरी स्तरों के पास बंद हुआ। इसने आखिर में 190 अंकों की बढ़त के साथ 26,129 पर क्लोजिंग दी।
