Rahu gochar 2026: ज्योतिष शास्त्र में राहू को छाया ग्रह होने के बावजूद बहुत शक्तिशाली ग्रह माना गया है। इस ग्रह के प्रभाव से जातक के जीवन में अचानक से घटनाएं घटती हैं। इसलिए इसे मायावी और रहस्यमय ग्रह माना जाता है। नए साल 2026 में इस ग्रह की शक्तियां और बढ़ेंगी। इस समय ये ग्रह शनि की राशि कुंभ में गोचर कर रहा है और इसने नवंबर में अपने स्वनक्षत्र शतभिषा में प्रवेश किया था। इसकी ये स्थिति 02 अगस्त तक रहने वाली है। अगस्त में जहां राहू का नक्षत्र परिवर्तन होगा और ये धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। वहीं, दिसंबर 2026 में ये क्रूर ग्रह कुंभ राशि से निकल कर शनि की राशि मकर में प्रवेश करेगा।
