Get App

Venezuela Crisis: 'देश के केवल एक ही राष्ट्रपति है', उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने ट्रंप के दावे को नकारा; मादुरो के प्रति अटूट वफादारी का किया ऐलान

Venezuela Interim President: निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोर्स को एक अमेरिकी सैन्य विमान से न्यूयॉर्क लाया गया है। उन्हें मैनहट्टन स्थित ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के मुख्यालय ले जाया गया है। उन पर 'नार्को-टेररिज्म' यानी नशीली दवाओं के व्यापार से आतंकवाद बढ़ाने के आरोप हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jan 04, 2026 पर 8:23 AM
Venezuela Crisis: 'देश के केवल एक ही राष्ट्रपति है', उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने ट्रंप के दावे को नकारा; मादुरो के प्रति अटूट वफादारी का किया ऐलान
उन्होंने ट्रंप के इस दावे को झूठ बताया कि वे अमेरिका के साथ सहयोग कर रही हैं

Delcy Rodríguez: वेनेजुएला और अमेरिका के बीच चल रहे सैन्य और कूटनीतिक संघर्ष ने एक नया मोड़ ले लिया है। अमेरिका द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लेने और न्यूयॉर्क ले जाने के दावों के बीच, वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने टीवी पर एक बेहद आक्रामक और भावुक भाषण दिया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि डेल्सी अमेरिका के साथ मिलकर देश चलाने को तैयार है।

'मादुरो ही हमारे राष्ट्रपति हैं', डेल्सी का ट्रंप पर तीखा प्रहार

लाइव टीवी संबोधन में डेल्सी रोड्रिग्ज का रुख बेहद सख्त और चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने ट्रंप के इस दावे  को झूठा बताया कि वे अमेरिका के साथ सहयोग कर रही हैं। उन्होंने दो टूक कहा, 'इस देश में केवल एक ही राष्ट्रपति है, और उनका नाम निकोलस मादुरो मोरोस है'। डेल्सी ने स्पष्ट किया कि वे अमेरिका के साथ केवल तभी बातचीत करेंगी जब वह अंतरराष्ट्रीय और वेनेजुएला के कानूनों के दायरे में हो। उन्होंने इसे 'सैन्य हमला' बताते हुए कहा कि बिना सम्मान के कोई संबंध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अमेरिका पर लगाए गंभीर आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें