Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज 12 नवंबर को लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों में आज एक फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। विदेशी फंड की लगातार निकासी, डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर में मजबूती और ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बीच शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली हो रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नियर टर्म में बाजार की दिशा FII की बिकवाली और DII की खरीद के साथ-साथ आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जैसे फैक्टर्स से तय होने की संभावना है।
