Get App

Nifty, Sensex में लगातार चौथे दिन कमजोरी, FII सेलिंग और डॉलर की मजबूती ने तोड़ी बाजार की कमर

Nifty, Sensex fall for fourth straight day: विदेशी फंड की लगातार निकासी, डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर में मजबूती और ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बीच शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली हो रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नियर टर्म में बाजार की दिशा FII की बिकवाली और DII की खरीद से तय होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 7:11 PM
Nifty, Sensex में लगातार चौथे दिन कमजोरी, FII सेलिंग और डॉलर की मजबूती ने तोड़ी बाजार की कमर
भारतीय शेयर बाजार आज 12 नवंबर को लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज 12 नवंबर को लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों में आज एक फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। विदेशी फंड की लगातार निकासी, डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर में मजबूती और ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बीच शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली हो रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नियर टर्म में बाजार की दिशा FII की बिकवाली और DII की खरीद के साथ-साथ आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जैसे फैक्टर्स से तय होने की संभावना है।

डॉलर की मजबूती ने बढ़ाई टेंशन

NSE निफ्टी 50 आज 1.1 फीसदी या 257.85 अंक गिरकर 23,883.45 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 820.97 अंक गिरकर 78,675.18 पर क्लोज हुआ है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, "FII के बिकवाली ने डोमेस्टिक मार्केट को प्रभावित करना जारी रखा। अग्रेसिव 'ट्रम्पोनॉमिक्स' के चलते डॉलर की हालिया मजबूती ने आशंकाओं को और बढ़ा दिया है।"

शुरुआती तेजी के बावजूद निफ्टी में पहले हाफ में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन उसके बाद हैवीवेट शेयरों में बिकवाली के दबाव ने मोमेंटम को नीचे शिफ्ट कर दिया। ऑटो, एफएमसीजी और मेटल समेत अधिकांश सेक्टर्स को नुकसान का सामना करना पड़ा। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप में लगभग 1.5 फीसदी की गिरावट देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें