Get App

Trade Setup for June 24: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच 25000 के नीचे आया निफ्टी, मंगलवार को कौन-से लेवल रहेंगे अहम?

Trade Setup for June 24: ईरान-इजरायल तनाव और अमेरिकी एयरस्ट्राइक के बीच भारतीय बाजार में गिरावट दिखी। निफ्टी 25,000 के नीचे बंद हुआ। IT, ऑटो और हेल्थकेयर शेयरों पर दबाव रहा, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप ने बेहतर प्रदर्शन किया।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 9:09 PM
Trade Setup for June 24: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच 25000 के नीचे आया निफ्टी, मंगलवार को कौन-से लेवल रहेंगे अहम?
ट्रेंट (Trent), बीईएल (BEL) और हिंडाल्को (Hindalco) निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे।

Trade Setup for June 24: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार (23 जून) को सप्ताह की शुरुआत कमजोरी के साथ की। सोमवार को निफ्टी (Nifty) ने 173 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेडिंग शुरू की। इसकी वजह रही ईरान (Iran) के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी एयरस्ट्राइक, जिससे मध्य-पूर्व में तनाव और बढ़ गया।

शुक्रवार को बाजार में यह उम्मीद जगी थी कि अमेरिका दो हफ्ते के लिए युद्ध में अपने फैसले को टाल रहा है, जिससे हालात बेहतर हो सकते हैं। लेकिन वीकेंड पर हुए अप्रत्याशित हमले ने निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके चलते कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों में तेज उछाल आया और भारतीय इक्विटी बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई।

मंगलवार (24 जून) को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इस एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।

निफ्टी में दिनभर उतार-चढ़ाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें