Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 24288-24326 (100 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24357-24397/24429 पर है। वहीं पहला बेस 24129-24064/23981 पर है जबकि बड़ा बेस 23921-23877 पर है।