Nifty Outlook: निफ्टी गुरुवार के कारोबारी सत्र में 189 अंकों की बढ़त के साथ खुला, लेकिन 26,100 के स्तर के पास बाजार रुक गया। फिर इसने सुबह की पूरी बढ़त गंवा दी क्योंकि इंडेक्स के बड़े शेयर अपने शुरुआती ऊंचे स्तर से नीचे आ गए। निफ्टी 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 25,888.90 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी मजबूत है।
