Get App

Nifty Outlook: 24 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: गुरुवार को निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,888 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रेंड अब भी पॉजिटिव है, लेकिन ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली की संभावना बनी हुई है। जानिए, 24 अक्टूबर को निफ्टी के अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल और एक्सपर्ट व्यू।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 6:33 PM
Nifty Outlook: 24 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के लिए शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अब भी मजबूत है।

Nifty Outlook: निफ्टी गुरुवार के कारोबारी सत्र में 189 अंकों की बढ़त के साथ खुला, लेकिन 26,100 के स्तर के पास बाजार रुक गया। फिर इसने सुबह की पूरी बढ़त गंवा दी क्योंकि इंडेक्स के बड़े शेयर अपने शुरुआती ऊंचे स्तर से नीचे आ गए। निफ्टी 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 25,888.90 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी मजबूत है।

अब शुक्रवार, 24 अक्टूबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार के कारोबारी सत्र में क्या खास हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

मजबूत ग्लोबल संकेतों और भारत-अमेरिका के संभावित ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बनी उम्मीदों से निफ्टी में तेजी को शुरुआती सपोर्ट मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें