Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी अभी 100-200 DEMA के बीच घूम रहा, पॉलिसी के बाद ही बाजार में करें ट्रेड लेने की कोशिश

Nifty Strategy for Today रजिस्टेंस-1 100DEMA और पहला कॉल राइटर्स का जोन है। रजिस्टेंस-1 के नीचे ''SELL ON RISE'' रणनीति काम करेगी। बेस-1 पर अपने सौदों को चेक करें (यहां सबसे ज्यादा पुट OI) पर है। अगर बेस-1 टूटा तो नीचे की ओर 200DEMA(बेस-2) दिखेगा। शॉर्ट कवरिंग के लिए 254712-24752 (100DMEA) पार होना अहम है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 8:40 AM
Nifty Strategy for Today:  निफ्टी अभी 100-200 DEMA के बीच घूम रहा, पॉलिसी के बाद ही बाजार में करें ट्रेड लेने की कोशिश
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 54810-54934 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55127-55227/55468 पर है।

Nifty Strategy for Today: बाजार में लगातार आठ सत्रों से गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को मंथली एक्सपायरी सेशन में निफ्टी सीमित दायरे में रहा। नई सीरीज की शुरुआत के साथ ही आज ऑटो कंपनियों के नंबर्स, आरबीआई की पॉलिसी पर बाजार की नजर है। ऐसे में आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे। आइए डालते है एक नजर।

निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25712-24752 (100DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24823-24871/24918(20DEMA) पर है। वहीं पहला बेस 25483-24534 पर है जबकि बड़ा बेस 24404(200DEMA)-24435 पर है।

कल निफ्टी एक्सपायरी के दिन रेंज में रहा, लेकिन उछाल में बिकवाली कारगर रही। FII की कैश में भारी बिकवाली देखने को मिली, नई सीरीज में भारी शॉर्ट, 1.76 LK कॉन्ट्रैक्ट रहा। सितंबर के मुकाबले 82% रोलओवर रहा, शेयर पोजिशन 181 लाख रहा। कुल मिलाकर सितंबर सीरीज में शेयरों की पोजिशन में बढ़ोतरी दिखी।

24700-24800-24900 पर कॉल राइटर्स मजबूती से जमे हैं। 25000 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स का जमावड़ा देखने को मिल रहा है । कॉल के मुकाबले पुट कम, नीचे की ओर 200DEMA संभव है। फिलहाल अभी निफ्टी 100-200 DEMA के बीच घूम रहा है। आज की RBI क्रेडिट पॉलिसी के फैसलों पर नजरें बनी रहेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें