Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23388-23438 (10 DEMA)पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23490/23521-23587/23632 पर है। वहीं पहला बेस 23184-23241 पर है जबकि बड़ा बेस 23031/23082-23137 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी कल एक रेंज में रहा, वीकली एक्सपायरी के दिन शुरुआती तेजी खोई। ऊपरी स्तरों पर FIIs की बिकवाली जारी, कैश में बेचा, इंडेक्स भी शॉर्ट किया। FIIs के नेट शॉर्ट अब 2.90 लाख है। 23300/23400/23500 कॉल में भारी राइटिंग, पहला रजिस्टेंस 10 DEMA/50 WEMA पर रहा जबकि 23300-23200 जोन में भारी पुट राइटिंग देखने को मिली।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि RIL, एक्सिस बैंक, इंफोसिस के नतीजों को भी स्पेस देना होगा। गिरावट में खरीदें, पहले और दूसरे बेस पर मिले तो खरीदें। ऊपरी स्तरों पर खरीदने से बचें, 23400/10 DEMA/50 WEMA सप्लाई जोन है। 23438 के ऊपर टिके तो ऊपरी स्तरों पर खरीदारी का मौका बनेगा। 23438 के ऊपर 23521-23490 पर जा सकते हैं। 23438 के नीचे 23184-23241 तक के लिए शॉर्ट ट्रेड बन सकता है।
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 49432-49561 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49751-49934/50144 (20 DEMA पर है। वहीं पहला बेस 48908-49092 पर है जबकि बड़ा बेस 48510-48734 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि PSUs में शॉर्ट कवरिंग के चलते कल चाल अच्छी थी, 10 DEMA भी छूने की कोशिश की है। 49500 और फिर 49800-50000 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिला। 49000 जोन पर पुट राइटिंग, 10DEMA 49432 (पहला रजिस्टेंस) पर है।
वीरेंद्र ने आगे कहा कि एक्सिस बैंक में नतीजों का असर आने दें, पहले बेस तक इंडेक्स फिसल सकता है । पहला रजिस्टेंस बड़ा सप्लाई जोन, यहां ट्रेड चेक करें, रजिस्टेंस मिले तो मुनाफा बुक करें। 49561 के ऊपर टिका तो 49751-49934 जोन तक जा सकता है। पहला बेस टूटा तो दूसरे बेस तक फिसल सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।