गुरूवार को कारोबारी सत्र के अंत में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 195.42 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,500.30 पर बंद हुआ। निफ्टी 31.65 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी लेकर 21,982.80 पर बंद हुआ। आज के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 22060-22110/22161 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22205-22224/22283 के स्तर पर नजर आ रहा है। सपोर्ट की बात करें तो पहला बेस 21959-21888 पर दिख रहा है जबकि बड़ा बेस 21854-21810 पर नजर आ रहा है।
