Nifty Strategy Today: मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 305.09 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त लेकर 73,095.22 पर बंद हुआ। निफ्टी 76.30 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,198.30 पर बंद हुआ है। आज के निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इंडेक्स में पहला रेजिस्टेंस 22223-22257 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस 22312-22344/22387 पर दिखाई दे रहा है। सपोर्ट की बात करें तो इसमें पहला बेस 22134-22080 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 22033-21957 के लेवल पर नजर आ रहा है।