Get App

Nifty की गिरावट खरीदारी का मौका, लेकिन सिर्फ इन खास निवेशकों के लिए ही यह स्ट्रैटेजी

Stock Market Strategy: 50% अमेरिकी टैरिफ और जियोपॉलिटिल टेंशन ने भारतीय स्टॉक मार्केट को करारा शॉक दिया है। ऐसे मे स्ट्रैटेजी क्या हो, इसे लेकर एक एक्सपर्ट का तो कहना है कि निफ्टी के लिए एक लेवल काफी अहम है जिसके ऊपर जब तक निफ्टी है, तब तक नो टेंशन। वहीं उन्होंने एक सेक्टर से दूर रहने की सलाह दी है तो कुछ सेक्टर्स में अच्छा मौका देख रहे हैं

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 2:21 PM
Nifty की गिरावट खरीदारी का मौका, लेकिन सिर्फ इन खास निवेशकों के लिए ही यह स्ट्रैटेजी
Stock Market Strategy: गोल्डीदास प्रीमियम रिसर्च के गौतम शाह का अभी भी मानना है कि निफ्टी 50 गिरावट पर खरीदारी वाले मार्केट में बना हुआ है। हालांकि उनका यह भी मानना है कि यह सिर्फ उन्हीं निवेशकों के लिए है जो मार्केट में कम से कम छह से बारह महीने तक टिक सकते हैं।

Stock Market Strategy: गोल्डीदास प्रीमियम रिसर्च के गौतम शाह का अभी भी मानना है कि निफ्टी 50 गिरावट पर खरीदारी वाले मार्केट में बना हुआ है। हालांकि उनका यह भी मानना है कि यह सिर्फ उन्हीं निवेशकों के लिए है जो मार्केट में कम से कम छह से बारह महीने तक टिक सकते हैं। उन्होंने ये बातें सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कही। गौतम शाह ने कहा कि जिस हिसाब से घरेलू निवेशकों ने मार्केट को बचाया है, वह न होता तो निफ्टी और भी नीचे होता। उनका मानना है कि हर महीने ₹27 हजार करोड़ की घरेलू लिक्विडिटी ने मार्केट को बचाए रखा और यह लिक्विडिटी न होती तो निफ्टी मौजूदा लेवल से कम से कम 15% नीचे होता। वैसे गौतम शाह को भारतीय मार्केट की बजाय चाइनीज मार्केट में अच्छा मौका दिख रहा है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि भारत में भी अच्छा रिटर्न मिलेगा लेकिन चीन की तुलना में कम।

जब तक Nifty का यह लेवल कायम, नो टेंशन

गौतम शाह के मुताबिक लेवल के हिसाब से तो यह खरीदारी का मौका है। उन्होंने कहा कि निफ्टी 50 के लिए 24200 से 24400 का लेवल काफी अहम है। यह वह सपोर्ट एरिया है, जिसके ऊपर जब तक निफ्टी बना रहता है, तब तक गौतम शाह का मानना है कि मार्केट को लेकर जो भी निगेटिव्स हैं, वह मार्केट में समा चुकी हैं और बाजार धीरे-धीरे ऊपर जाएगा। गौतम शाह का मानना है कि जीएसटी रिफॉर्म से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है।

इन सेक्टर से दूर रहने की सलाह तो इनमें दिख रहा मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें