Stock Market Strategy: गोल्डीदास प्रीमियम रिसर्च के गौतम शाह का अभी भी मानना है कि निफ्टी 50 गिरावट पर खरीदारी वाले मार्केट में बना हुआ है। हालांकि उनका यह भी मानना है कि यह सिर्फ उन्हीं निवेशकों के लिए है जो मार्केट में कम से कम छह से बारह महीने तक टिक सकते हैं। उन्होंने ये बातें सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कही। गौतम शाह ने कहा कि जिस हिसाब से घरेलू निवेशकों ने मार्केट को बचाया है, वह न होता तो निफ्टी और भी नीचे होता। उनका मानना है कि हर महीने ₹27 हजार करोड़ की घरेलू लिक्विडिटी ने मार्केट को बचाए रखा और यह लिक्विडिटी न होती तो निफ्टी मौजूदा लेवल से कम से कम 15% नीचे होता। वैसे गौतम शाह को भारतीय मार्केट की बजाय चाइनीज मार्केट में अच्छा मौका दिख रहा है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि भारत में भी अच्छा रिटर्न मिलेगा लेकिन चीन की तुलना में कम।
