Get App

निफ्टी 24500-25000 के दायरे में फंसा, रैली के फेल होने पर बेचें, गिरावट के खत्म होने पर खरीदें -अनुज सिंघल

अनुज का कहना है कि निफ्टी 24,500-25,000 की रेंज में है। रैली के फेल होने पर बेचें। गिरावट के खत्म होने पर खरीदें। लग रहा है बड़ा मूव अगली सीरीज में ही आएगा। बैंक निफ्टी में जबर्दस्त वोलैटिलिटी है। बाजार पर एक्सपायरी के दिन का फैक्टर हावी है। बैंक निफ्टी में कोई भी ट्रेड नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2025 पर 2:31 PM
निफ्टी 24500-25000 के दायरे में फंसा, रैली के फेल होने पर बेचें, गिरावट के खत्म होने पर खरीदें -अनुज सिंघल
इंडसइंड बैंक भी अनुज को पसंद है। आज सुबह उन्होंने साफ कहा था कि आज फिर इस स्टॉक में मौका है। ज्यादा जोखिम वाले ट्रेडर्स के लिए साफ मौका है

मंथली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव के बीच बाजार एक दायरे में कारोबार कर रहा है। गैप-अप के बाद निफ्टी ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाया फिलहाल यह 24750 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में ज्यादा दबाव दिख रहा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं । वहीं फीयर इंडेक्स INDIA VIX आज 7 फीसदी से ज्यादा फिसला है। ऐसे में बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज फिर बाजार की रैली टिक नहीं पाई है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर कोई रैली टिकती क्यों नहीं? ऐसा भी नहीं है कि बाजार टूट रहा है। ऊपर बिकवाली आती है तो नीचे खरीदारी। आज पूरे दिन बाजार ऑप्शन राइटर्स के कंट्रोल में रहा अब देखना होगा कोई लास्ट ऑवर मूव आता है क्या?

निफ्टी पर रणनीति

अनुज का कहना है कि निफ्टी 24,500-25,000 की रेंज में है। रैली के फेल होने पर बेचें। गिरावट के खत्म होने पर खरीदें। लग रहा है बड़ा मूव अगली सीरीज में ही आएगा।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें