Niva Bupa Health Insurance IPO Listing: हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बेचने वाली निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में करीब 6 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई और इसके बाद यह और ऊपर चढ़ा लेकिन दिन के आखिरी में फ्लैट बंद हुआ। हालांकि इसके आईपीओ को मिला-जुला रिस्पांस मिला था और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। आईपीओ के तहत 74 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 78.50 रुपये और NSE पर 78.14 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 6 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Niva Bupa Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।