मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने आतंरिक कंसल्टेंशन के बाद पाया है कि न्यूज मीडिया कंपनी NDTV (न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड) की प्रमोटर ईकाई RRPR होल्डिंग्स लिमिटेड (RRPR Holding Ltd) पर अपने शेयर अडानी ग्रुप को आवंटित करने पर कोई रोक नहीं है। लाइवमिंट ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। SEBI के इस रुख से उद्योगपति गौतम अडानी की अगुआई वाले समूह के लिए NDTV पर नियंत्रण की लड़ाई थोड़ी आसान होने की उम्मीद है।
