Thangamayil Jewellery Share Price: थंगामयिल ज्वैलरी लिमिटेड के शेयरों में आज 3 नवबंर को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। थंगामयिल ज्वैलरी ने सितंबर तिमाही में घाटे से उबरते हुए मुनाफे में शानदार वापसी की है।
