भारत सरकार ने चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD को रेड सिग्नल दिखा दिया है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने साफ कर दिया है कि देश की स्ट्रैटेजिक हितों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा। BYD को लेकर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की दो टूक राय है। उन्होंने कहा कि BYD को फिलहाल भारत में उत्पादन करने की इजाजत नहीं। उन्होंने का कि देश की स्ट्रैटेजिक हितों का ध्यान पहले रखा जाएगा। ये पक्का किया जाएगा कि कंपनी नियमों का पालन करती है या नहीं। पिछले साल भी BYD के प्रस्ताव को भारत सरकार ने नकार दिया था। BYD भारत में लोकल पार्टनर के साथ मैन्युफैक्चरिंग करना चाहती थी।