Credit Cards

IIFL Finance पर बैन से मुथूट और मणप्पुरम को फायदा मिला या नहीं? एनालिस्ट्स का ये है अनुमान

केंद्रीय बैंक RBI ने आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) के गोल्ड लोन बिजनेस पर जो प्रतिबंध लगाया था, उसे वापस ले लिया है। जब छह महीने पहले यह प्रतिबंध लगा था तो उस समय मार्केट ने अनुमान लगाया था कि इसका फायदा कॉम्पटीटर्स मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) और मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) को मिल सकता है। जानिए ऐसा हुआ या नहीं, इसे लेकर एनालिस्ट्स का क्या कहना है?

अपडेटेड Sep 20, 2024 पर 10:19 AM
Story continues below Advertisement
आरबीआई ने IIFL Finance के गोल्ड लोन बिजनेस पर बैन लगाया तो इसका फायदा Muthoot Finance और Manappuram Finance को मिला या नहीं, यह सवाल अभी भी बना हुआ है। (File Photo- Pexels)

केंद्रीय बैंक RBI ने आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) के गोल्ड लोन बिजनेस पर जो प्रतिबंध लगाया था, उसे वापस ले लिया है। जब छह महीने पहले यह प्रतिबंध लगा था तो उस समय मार्केट ने अनुमान लगाया था कि इसका फायदा कॉम्पटीटर्स मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) और मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) को मिल सकता है। हालांकि मॉर्गन स्टैनले का अनुमान है कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिल रहा है कि इन दोनों को आरबीआई के बैन से फंडामेंटल रूप से कोई फायदा मिला हो। आरबीआई ने 19 सितंबर को IIFL फाइनेंस के गोल्ड लोन कारोबार पर रोक लगाया था। इसके चलते कंपनी को गोल्ड लोन बांटने पर रोक लग गई थी।

RBI Ban on IIFL Finance: क्यों लगा था बैन और अब कैसे हटा?

इस साल की शुरुआत में आरबीआई ने आईआईएफएल पर प्रतिबंध लगाया था ताकि यह रेगुलेचरी स्टैंडर्ड्स को पूरा कर सके। यह बैन इसलिए लगाया गया था ताकि कंपनी अपने इंटर्नल कंट्रोल और गवर्नेंस को मजबूत कर सके। इसके बाद IIFL ने कई कदम उठाए जिसके बाद आरबीआई ने अब प्रतिबंध हटा लिया है।


Muthoot Finance और Manappuram Finance को कितना हुआ फायदा?

आरबीआई ने आईआईएफएल फाइनेंस के गोल्ड लोन बिजनेस पर बैन लगाया तो इसका फायदा मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस को फायदा मिला या नहीं, यह सवाल अभी भी बना हुआ है। हालांकि दोनों के शेयर इस साल 37 फीसदी तक उछले हैं लेकिन यह गोल्ड की बढ़ती कीमतों के चलते हुआ है। मॉर्गन स्टैनले का मानना है कि गोल्ड की कीमतों में उछाल के चलते मुथूट फाइनेंस को फायदा मिला। इसका कहना है कि मणप्पुरम की तुलना में गोल्ड लोन बिजनेस की संभावनाओं और गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव को लेकर यह अधिक संवेदनशील है।

RBI ने IIFL Finance पर लगे प्रतिबंध हटाए, कंपनी को गोल्ड लोन बिजनेस के लिए मिली अनुमति

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।