Get App

Northern Arc Capital Shares: ब्लॉक डील के बाद शेयर ने लगाया 9% का गोता, ₹440 करोड़ की हिस्सेदारी बिकी

Northern Arc Capital Shares: नॉर्दन आर्क कैपिटल के शेयर आज 20 जून को शुरुआती कारोबार में 9 प्रतिशत तक लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के 440 करोड़ रुपये के शेयरों का लेनदेन हुआ। जानकारी के मुताबिक, ब्लॉक डील में कंपनी के कुल 2.23 करोड़ शेयर खरीदे और बेचे गए, जो कंपनी की कुल इक्विटी हिस्सेदारी का 13.84 प्रतिशत हिस्सा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 2:22 PM
Northern Arc Capital Shares: ब्लॉक डील के बाद शेयर ने लगाया 9% का गोता, ₹440 करोड़ की हिस्सेदारी बिकी
Northern Arc Capital Shares: मार्च तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में कोई भी प्रमोटर शेयरहोल्डिंग नहीं है

Northern Arc Capital Shares: नॉर्दन आर्क कैपिटल के शेयर आज 20 जून को शुरुआती कारोबार में 9 प्रतिशत तक लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के 440 करोड़ रुपये के शेयरों का लेनदेन हुआ। जानकारी के मुताबिक, ब्लॉक डील में कंपनी के कुल 2.23 करोड़ शेयर खरीदे और बेचे गए, जो कंपनी की कुल इक्विटी हिस्सेदारी का 13.84 प्रतिशत हिस्सा है। इस डील का औसत प्रति शेयर भाव 197 रुपये रहा, जो पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस से करीब 8 प्रतिशत कम है।

हालांकि खबर लिखे जाने तक इस ब्लॉक डील में शेयर खरीदने और बेचने वालों के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई थी।

सुबह 9:35 बजे, नॉर्दन आर्क कैपिटल के शेयर NSE पर 5.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 202.51 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में लगभग 9.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में कोई भी प्रमोटर शेयरहोल्डिंग नहीं है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी 5.2 प्रतिशत जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की हिस्सेदारी 22.5 प्रतिशत है। वहीं पब्लिक शेयरहोल्डिंग लगभग 72.2 प्रतिशत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें