Northern Arc Capital Shares: नॉर्दन आर्क कैपिटल के शेयर आज 20 जून को शुरुआती कारोबार में 9 प्रतिशत तक लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के 440 करोड़ रुपये के शेयरों का लेनदेन हुआ। जानकारी के मुताबिक, ब्लॉक डील में कंपनी के कुल 2.23 करोड़ शेयर खरीदे और बेचे गए, जो कंपनी की कुल इक्विटी हिस्सेदारी का 13.84 प्रतिशत हिस्सा है। इस डील का औसत प्रति शेयर भाव 197 रुपये रहा, जो पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस से करीब 8 प्रतिशत कम है।
