AUTO SALES : बाजार की नजर 1 दिसंबर को आने वाले ऑटो बिक्री आंकड़ों पर है। कैसे हो सकती है नवंबर ऑटो बिक्री, इस पर नोमुरा ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है। ज्यादा डिस्काउंट और कमजोर डिमांड का असर 4-व्हीलर पर कायम रह सकता है। नवंबर में 2-व्हीलर होलसेल बिक्री सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़ सकती है। रूरल सेंटिमेंट में सुधार से ट्रैक्टर डिमांड में बढ़त संभव है। अच्छी बारिश से रूरल में ट्रैक्टर डिमांड में सुधार देखने को मिल सकता है। कम बेस के चलते CV बिक्री में सालाना आधार पर 10 फीसदी ग्रोथ संभव है।
