फार्मा शेयरों में जोरदार तेजी है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स नए शिखर पर पहुंच गया है। इस साल अब तक कई फार्मा कंपनियों ने 30 फीसदी तक के रिटर्न दिए हैं। सनोफी, ग्रैन्यूल्स, डॉ. रेड्डीज़ सिप्ला, ज़ाइडस और अल्केम रिकॉर्ड हाई पर दिख रहे हैं। फार्मा शेयरों के रिटर्न पर नजर डालें तो जायडस ने इस साल 30 फीसदी, नैटको ने भी 30 फीसदी, Abott ने 29 फीसदी, सन फार्मा ने 21 फीसदी और ल्यूपिन में 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।