NRAI ने रेस्टोरेंट मालिकों से सतर्क रहने का किया आव्हान, स्विगी और जोमैटो के शेयरों में दिखा दबाव

Swiggy का शेयर आज डेढ़ परसेंट गिरकर कारोबार करता नजर आया। जबकि Zomato का शेयर आज 2 परसेंट से ज्यादा गिरकर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। स्विगी और जोमैटो जेसे फूड एग्रीगेटर और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के बीच अब डाइन इन में भारी डिस्काउंट को लेकर इनके बीच विवाद हो गया है। एसोसिएशन ने रेस्टोरेंट मालिकों से सतर्क रहने का आव्हान किया है

अपडेटेड Dec 09, 2024 पर 5:20 PM
Story continues below Advertisement
NRAI का कहना है कि डिलीवरी के बाद अब Dine In में भी एग्रीगेटर दखल बढ़ा रहे हैं। रेस्टोरेंट को उनके द्वारा बुकिंग किये जाने पर 4-8% कमीशन देना पड़ रहा है

फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों के शेयर में आज दबाव देखने को मिला। स्विगी का शेयर आज डेढ़ परसेंट गिरकर कारोबार करता नजर आया। जबकि जोमैटो का शेयर आज 2 परसेंट से ज्यादा गिरकर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। इसका कारण ये रहा कि स्विगी जोमैटो जेसे फूड एग्रीगेटर और रेस्टोरेंट एसोसिएशन फिर आमने-सामने आ गये हैं। अब डाइन इन में भारी डिस्काउंट को लेकर इनके बीच विवाद हुआ है। एसोसिएशन ने रेस्टोरेंट मालिकों से सतर्क रहने का आव्हान किया है। फूड डिलीवरी में डिस्काउंट के बाद अब स्विगी, जोमैटो ने डाइन-इन सर्विस की नींद उड़ा दी है। National Restaurant Association of India (NRAI) ने रेस्तरां मालिकों को एग्रीगेटर्स से सतर्क रहने को कहा है।

इस पूर मामले पर जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी चैनल के रोहन सिंह ने कहा कि NRAI ने रेस्टोरेंट मालिकों को कारोबार को लेकर सतर्क रहने को कहा है। NRAI ने स्विगी, जोमैटो से सतर्क रहने को कहा है। रोहन ने कहा कि Dine In में डीप डिस्काउंटिंग को लेकर एसोसिएशन ने करीब 5 लाख से अधिक होटल मालिकों को सतर्क रहने को कहा है।

Eicher Motors का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई


एसोसिएशन ने अपने सदस्यों को लिखे पत्र में कहा है कि डिलीवरी के बाद अब Dine In में भी एग्रीगेटर दखल बढ़ा रहे हैं। NRAI का कहना है कि रेस्टोरेंट को उनके द्वारा बुकिंग किये जाने पर 4-8% कमीशन देना पड़ रहा है। NRAI के मुताबिक थर्ड-पार्टी पेमेंट गेटवे पर 1-1.5% चार्ज भी लगता है।

NRAI ने अपने पत्र में आगे कहा कि एग्रीगेटर्स ग्राहकों के डेटा कंट्रोल कर रहे हैं। उनके मार्फत ऑर्डर या बुकिंग आने से ग्राहकों के डेटा उनके पास जा रहे हैं। NRAI के मुताबिक एग्रीगेटर्स के तौर तरीके से छोटे रेस्टोरेंट को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इन एग्रीगेटर्स से सावधान रहने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।