फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों के शेयर में आज दबाव देखने को मिला। स्विगी का शेयर आज डेढ़ परसेंट गिरकर कारोबार करता नजर आया। जबकि जोमैटो का शेयर आज 2 परसेंट से ज्यादा गिरकर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। इसका कारण ये रहा कि स्विगी जोमैटो जेसे फूड एग्रीगेटर और रेस्टोरेंट एसोसिएशन फिर आमने-सामने आ गये हैं। अब डाइन इन में भारी डिस्काउंट को लेकर इनके बीच विवाद हुआ है। एसोसिएशन ने रेस्टोरेंट मालिकों से सतर्क रहने का आव्हान किया है। फूड डिलीवरी में डिस्काउंट के बाद अब स्विगी, जोमैटो ने डाइन-इन सर्विस की नींद उड़ा दी है। National Restaurant Association of India (NRAI) ने रेस्तरां मालिकों को एग्रीगेटर्स से सतर्क रहने को कहा है।
