Get App

NSDL के शेयरों में आ सकती है गिरावट? मोतीलाल ओसवाल ने इस कारण नहीं दी 'Buy' रेटिंग

NSDL Share Price: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की मानें तो नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 8 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने NSDL के शेयरों को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। मोतीलाल ओसवाल ने NSDL के लिए 1,200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 12:15 PM
NSDL के शेयरों में आ सकती है गिरावट? मोतीलाल ओसवाल ने इस कारण नहीं दी 'Buy' रेटिंग
NSDL Share Price: पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 7% चढ़ा है

NSDL Share Price: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की मानें तो नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 8 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने NSDL के शेयरों को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। मोतीलाल ओसवाल ने NSDL के लिए 1,200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसमें बुधवार के बंद भाव से करीब 8 प्रतिशत तक की गिरावट का संकेत देता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि डिपॉजिटरी का कारोबार भारत में डुओपॉली मार्केट में होता है और NSDL की प्राइसिंग पावर इसकी राइवल कंपनियों से बेहतर है। हालांकि मौजूदा शेयर प्राइस में इससे जुड़े अधिकतर पॉजिटिव फैक्टर्स पहले से ही शामिल हो चुके हैं। यही कारण है कि ब्रोकरेज ने इसे न्यूट्रल की रेटिंग दी है।

मोतीलाल ओसवाल ने भारतीय शेयर मार्केट के लिए फ्यूचर संभावनाओं पर भरोसा जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि बढ़ता फाइनेंशियल इंक्लूजन और अभी भी बेहद कम डीमैट पेनिट्रेशन से इस सेक्टर के लिए बड़े अवसर मुहैया कराता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि भारत में डीमैट पेनिट्रेशन सिर्फ 15% है, जबकि अमेरिका में यह 60% से ज्यादा है। देश की पहली डिपॉजिटरी होने के नाते NSDL इस मौके से बड़ा लाभ उठाने की स्थिति में है। कंपनी नए रिटेल निवेशकों को जोड़ने के साथ-साथ संस्थागत और कॉरपोरेट इश्यूअर्स से आने वाले कस्टडी वैल्यू में बढ़ोतरी से भी फायदा उठाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें