NSDL Share Price: डिपॉजिटरी सर्विसेज देने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों में आज 3 सितंबर को करीब 2% की गिरावट देखने को मिली। इसके पीछे वजह कंपनी के शेयरों का एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म होना माना जा रहा है। लॉक-इन पीरियड खत्म होने बाद आज से NSDL के 75 लाख और शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं। ये शेयर कंपनी की करीब 4% हिस्सेदारी के बराबर हैं। इनकी कीमत मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से करीब ₹1,000 करोड़ है।
