Get App

NSE और CSK के अनलिस्टेड स्टॉक्स खरीदना चाहते हैं? पूरे प्रोसेस के साथ जानिए फायदे और नुकसान

Unlisted Stocks: NSE और CSK जैसे अनलिस्टेड शेयरों में निवेश का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। क्या ये वाकई मुनाफे का मौका हैं या जोखिम भरा जाल? जानिए कैसे खरीदें, क्या हैं फायदे, और किन खतरों से बचना जरूरी है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 11:33 PM
NSE और CSK के अनलिस्टेड स्टॉक्स खरीदना चाहते हैं? पूरे प्रोसेस के साथ जानिए फायदे और नुकसान
अनलिस्टेड शेयर कई बार बाजार में कम कीमत पर मिल जाते हैं।

Unlisted Stocks: जो निवेशक अपने निवेश पर ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, उनके लिए अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर एक नया और आकर्षक विकल्प बनकर उभरे हैं। यानी ऐसी कंपनियां जिनके शेयर अभी तक शेयर बाजार में लिस्ट नहीं हुए हैं, लेकिन फिर भी लोग उनमें पैसा लगा रहे हैं।

Chennai Super Kings (CSK) और NSE जैसे बड़े नाम इन दिनों चर्चा में हैं। इन स्टॉक्स को अनलिस्टेड मार्केट में खरीदने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। खास बात ये है कि अब सिर्फ रईस लोग ही नहीं, बल्कि आम निवेशक भी बड़ी संख्या में इन शेयरों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

NSE के शेयरों में खुदरा निवेशकों की बाढ़

Moneycontrol की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल से जून 2025 के बीच NSE के अनलिस्टेड शेयरों में निवेश करने वाले आम निवेशकों की संख्या 4 गुना बढ़ गई। जहां पहले 33,896 निवेशक थे, अब ये संख्या 1.46 लाख हो गई है। इससे NSE के कुल शेयरधारक अब 1.59 लाख से ज्यादा हो गए हैं। यानी NSE अब भारत की सबसे बड़ी अनलिस्टेड कंपनियों में शामिल हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें