Get App

Share Market में कारोबार करने वालों के लिए खुशखबरी, Trading करना हो जाएगा सस्ता, NSE ने घटा दिए दाम

NSE के कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार सस्ता हो जाएगा एनएसई के बोर्ड ने सोमवार को हुई एक बैठक में कैश इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट/ प्रॉडक्ट में कुल लेनदेन शुल्क में 1% की कटौती पर विचार किया और मंजूरी दे दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2024 पर 6:18 PM
Share Market में कारोबार करने वालों के लिए खुशखबरी, Trading करना हो जाएगा सस्ता, NSE ने घटा दिए दाम
शेयर बाजार में अब ट्रेडिंग करना सस्ता हो जाएगा

NSE Trading: भारतीय शेयर बाजार में तेजी बना हुई है। आज फिर से सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिला है। शेयर बाजार में करोड़ों निवेशक इंवेस्टमेंट करते हैं और करोड़ों ट्रेडर्स ट्रेड करते हैं। इस बीच उनको ट्रेड का चार्ज भी देना पड़ता है। वहीं अब शेयर बाजार में ट्रेड करना सस्ता हो सकता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार सस्ता हो जाएगा। एनएसई के बोर्ड ने सोमवार को हुई एक बैठक में कैश इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट/ प्रॉडक्ट में कुल लेनदेन शुल्क में 1% की कटौती पर विचार किया और मंजूरी दे दी। शुल्कों में कटौती 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगी।

रेवेन्यू पर पड़ेगा असर

NSE की ओर से अब शुल्क घटाने का ऐलान किया गया है। इससे कंपनी के रेवेन्यू पर भी काफी असर पड़ने वाला है। NSE ने कहा कि कटौती से कंपनी के लेनदेन शुल्क पर प्रति वर्ष 130 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यू पर असर पड़ने की संभावना है। पिछले साल मार्च में एनएसई ने इक्विटी कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में लेनदेन शुल्क में 6% की बढ़ोतरी को वापस लेने का फैसला किया था।

एनएसई की हिस्सेदारी ज्यादा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें