Diwali 2024: पिछले 16 मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में से सिर्फ 3 बार फिसला Nifty, इस बार किन शेयरों पर खेला जा सकता है दांव

Diwali Muhurat Trading: मुहूर्त ट्रेडिंग पर रिटेल इनवेस्टर हों या इंस्टीट्यूशंस, अधिकतर लोग छोटे पैमाने पर ही सही लेकिन ट्रेडिंग या इनवेस्टमेंट करते जरूर हैं। पिछली दिवाली से इस दिवाली (संवत 2080) के बीच मार्केट ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने इस दौरान करीब 25-25 प्रतिशत रिटर्न दिया है

अपडेटेड Oct 31, 2024 पर 7:25 PM
Story continues below Advertisement
मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई वर्षो से चली आ रही है और निवेशक इसे अपने पोर्टफोलियो में समृद्धि और सफलता लाने के अवसर के रूप में देखते हैं।

Diwali Muhurat Trading 2024: दिवाली के मौके पर वैसे तो शेयर बाजार बंद रहते हैं लेकिन शाम को एक घंटे के लिए ये खुलते हैं। कारण, मुहूर्त ट्रेडिंग। मुहूर्त ट्रेडिंग शेयर बाजार का एक विशेष सेशन है, जो दिवाली पर ट्रेडिंग के ​शगुन के लिए आयोजित किया जाता है। दिवाली के मौके पर जब लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है तो उस समय मार्केट में माता लक्ष्मी की कृपा के लिए ट्रेडिंग विडो खोली जाती है। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई वर्षो से चली आ रही है और निवेशक इसे अपने पोर्टफोलियो में समृद्धि और सफलता लाने के अवसर के रूप में देखते हैं। स्टॉक मार्केट के निवेशकों के लिए दिवाली अगले संवत की शुरुआत है।

इस साल, BSE और NSE दोनों ही शुक्रवार, 1 नवंबर को शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेंगे। पिछले डेटा पर नजर डालें तो मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन ने अक्सर पॉजिटिव रिटर्न दिया है। पिछले 16 वर्षों में 13 बार निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ है।

पिछली मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसी थी निफ्टी की चाल


साल 2023 में दिवाली 12 नवंबर की थी और इस दिन निफ्टी 100.20 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,525.55 के स्तर पर नजर आ रहा था। Nifty के 50 शेयरों में से 43 ने अच्छा प्रदर्शन किया था। टॉप परफॉर्मर्स में Coal India, UPL, Infosys, और Eicher Motors शामिल थे। सेक्टोरल फ्रंट पर भी मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। Nifty IT में 0.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि Nifty मेटल और रियल्टी इंडेक्स 0.6 प्रतिशत चढ़े। Nifty बैंक ने 0.40 प्रतिशत की तेजी देखी।

मुहूर्त ट्रेडिंग में कैसी रहती है मार्केट की चाल? 10 वर्षों में सिर्फ दो बार ही सेंसेक्स लाल

Diwali Muhurat Trading की कितनी है महत्ता

मुहूर्त ट्रेडिंग पर रिटेल इनवेस्टर हों या इंस्टीट्यूशंस, अधिकतर लोग छोटे पैमाने पर ही सही लेकिन ट्रेडिंग या इनवेस्टमेंट करते जरूर हैं। आमतौर पर कभी-कभी ही ट्रेडिंग करने वाले भी इस दिन छोटा-मोटा ट्रेड ले लेते हैं ताकि अगले सम्वत् में उनके ऊपर धन बरसे। इस दिन बाकी दिनों की तुलना में ट्रेडिंग वॉल्यूम जरूर कम रहता है लेकिन माहौल काफी पॉजिटिव रहता है।

किन शेयरों पर खेल सकते हैं दांव

पिछली दिवाली से इस दिवाली (संवत 2080) के बीच मार्केट ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने इस दौरान करीब 25-25 प्रतिशत रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने ऐसे 8 शेयर सुझाए हैं, जिन पर मुहूर्त ट्रेडिंग में दांव लगाया जा सकता है। उम्मीद है कि ये शेयर संवत 2081 में निवेशकों को मोटा रिटर्न दे सकते हैं। इन शेयरों में एक्सिस बैंक, जोमैटो, आधार हाउसिंग फाइनेंस, FIEM Industries, ग्रेविटा इंडिया, गोदरेज एग्रोवेट, JB केमिकल्स एंड फार्मा और SH केलकर एंड कंपनी शामिल हैं। इन शेयरों पर एक्सपर्ट्स की राय को लेकर डिटेल पढ़ने के लिए ​विजिट करें...  Diwali Muhurat Trading 2024: जोमैटो, एक्सिस बैंक, गोदरेज एग्रोवेट सहित ये 8 शेयर कर सकते हैं आपको मालामाल

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।