Get App

Nifty ईयर एंड टारगेट 25000 से -11% और +4% के दायरे में देख सकता है उतार-चढ़ाव, BofA Securities ने गिनाए जोखिम

BofA Securities को वित्त वर्ष 2026 में Nifty की अर्निंग्स में 7 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2027 में 11 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान है। 14 अगस्त को निफ्टी 11.95 अंकों की बढ़त के साथ 24631.30 पर बंद हुआ। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 6:19 PM
Nifty ईयर एंड टारगेट 25000 से -11% और +4% के दायरे में देख सकता है उतार-चढ़ाव, BofA Securities ने गिनाए जोखिम
BofA Securities का अनुमान है कि निफ्टी की अर्निंग्स ग्रोथ धीमी रहेगी।

इस साल मार्च में BofA Securities ने उम्मीद जताई थी कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 दिसंबर 2025 तक 25000 के मार्क को छू लेगा। अब BofA Securities ने कहा है कि NSE निफ्टी अपने ईयर एंड टारगेट 25000 से -11 प्रतिशत और +4 प्रतिशत के दायरे में उतार-चढ़ाव देख सकता है। BofA Securities ने बाजार के आउटलुक को प्रभावित करने वाले कई प्रमुख जोखिमों की ओर इशारा किया है।

इनमें अमेरिका जाने वाले भारतीय सामान पर 50 प्रतिशत के टैरिफ लागू होने की आशंका, अमेरिका का अस्पष्ट मैक्रोइकॉनॉमिक सिनेरियो, डिलेड या अपर्याप्त राजकोषीय और मॉनेटरी पॉलिसी रिस्पॉन्स, 6 प्रमुख भारतीय राज्यों में विधानसभा चुनाव शामिल हैं।

BofA Securities की रिपोर्ट में कहा गया है, "हम निफ्टी के लिए अपने साल के अंत के लक्ष्य को 25000 पर बरकरार रखते हैं, लेकिन उम्मीद है कि निफ्टी इस लक्ष्य के मुकाबले -11% से 4% तक उतार-चढ़ाव करेगा। इसकी वजह है कि बाजार ट्रेड टैरिफ, अमेरिकी इकोनॉमिक आउटलुक, फेडरल रिजर्व या RBI की ओर से ब्याज दर में कटौती, टैरिफ के असर की भरपाई के लिए संभावित नीतिगत या राजकोषीय सपोर्ट आदि जैसे प्रमुख फैक्टर्स से जुड़े उभरते घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया देगा।"

निफ्टी की अर्निंग्स ग्रोथ रहेगी धीमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें