Credit Cards

अब ट्रेडर्स नहीं बता सकेंगे खुद को एडवाइजर, फंड मैनेजर; NSE ने जारी की 61 शब्दों की खास लिस्ट

स्टॉक मार्केट में निवेश इत्यादि से जुड़ी सलाह के लिए अब एडवाइजर, कैपिटल मैनेजर और फंड मैनेजर इत्यादि की सलाह नहीं मिल पाएगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ट्रेडर्स को इन शब्दों का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया है। एनएसई ने 61 शब्दों का इस्तेमाल करने से ट्रेडर्स को रोक दिया है जिनकी पूरी सूची नीचे दी जा रही है

अपडेटेड Feb 23, 2023 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
NSE ने 61 शब्दों की लिस्ट तो पेश की है लेकिन यह भी कहा कि यह सिर्फ उदाहरण (इलस्ट्रटिव) के लिए है और पूरी (इग्जॉस्टिव) नहीं है।

स्टॉक मार्केट में निवेश इत्यादि से जुड़ी सलाह के लिए अब ट्रेडर्स से एडवाइजर, कैपिटल मैनेजर और फंड मैनेजर इत्यादि के रूप में सलाह नहीं मिल पाएगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ट्रेडर्स को इन टाइटल्स का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया है। एनएसई ने 61 शब्दों का इस्तेमाल करने से ट्रेडर्स को रोक दिया है जिनकी पूरी सूची नीचे दी जा रही है। एनएसई के मुताबिक ट्रेडिंग मेंबर/ऑथराइज्ड पर्सन को सिर्फ एंटिटी के रजिस्ट्रेशन के हिसाब से अपना टाइटल पेश करना चाहिए और किसी भी तरीके से रौब जमाने के लिए ऐसे शब्द नहीं इस्तेमाल करने चाहिए, जिसके लिए एंटिटी रजिस्टर्ड नहीं है।

NSE ने क्यों लिया यह फैसला

एनएसई के मुताबिक यह फैसला निवेशकों को गुमराह होने से बचाने के लिए लिया गया है। एनएसई का मानना है कि ट्रेडिंग मेंबर्स या ऑथराइज्ड पर्सन्स सूची के 61 शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो निवेशक इससे गुमराह होते हैं जबकि उन्हें सिर्फ ब्रोकिंग सर्विसेज की मंजूरी मिली है। हालांकि एक्सचेंज का यह भी कहना है कि अगर सेबी या अन्य किसी नियामक से वे इस प्रकार की सेवाओं यानी 61 शब्दों से जुड़ी सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो वे इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।


Sonata Software रिकॉर्ड हाई के करीब, इस एक डील के चलते 7% चढ़ गए शेयर

31 मार्च तक आदेशों के पालन का निर्देश

NSE ने 61 शब्दों की लिस्ट तो पेश की है लेकिन यह भी कहा कि यह सिर्फ उदाहरण (इलस्ट्रटिव) के लिए है और पूरी (इग्जॉस्टिव) नहीं है। एनएसई ने ट्रेडर्स से इन निर्देशों का पालन करने को कहा है और कहा है कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के साथ 31 मार्च तक निर्देशों का पालन हो जाना चाहिए। इसका मतलब हुआ कि एनएसई ने 61 शब्दों की जो लिस्ट तैयार की है तो इसका इस्तेमाल करने वाले ट्रेडर्स को 31 मार्च तक इसका रजिस्ट्रेशन करा लेना होगा, नहीं तो इसे छोड़ना होगा। नीचे इन नामों यानी नॉन-पर्मिसबल शब्दों की पूरी सूची दी जा रही है-

क्रम संख्या नॉन-पर्मिसबल शब्द   क्रम संख्या नॉन-पर्मिसबल शब्द क्रम संख्या नॉन-पर्मिसबल शब्द   क्रम संख्या नॉन-पर्मिसबल शब्द
1 Adviser/Advisor 16
Financial Planning
31
Mutual Fund Services
46
Wealth Chanakya
2
Advisory Services
17
Fund Adviser/Advisor
32 Mutual Funds 47
Wealth Consultancy
3 Asset 18 Fundmart 33 Portfolio 48
Wealth Consultants
4 Asset Advisory 19
Independent Financial Adviser/IFA
34
Portfolio Advisory
49
Wealth Consulting
5
Asset Consultancy
20 Investmart 35
Portfolio Consultancy
50
Wealth Creator/s
6
Asset Distribution
21
Investment Adviser/Advisor
36
Portfolio Consultants
51 Wealth Express
7
Asset Management
22
Investment Consultancy
37
Portfolio Management
52
Wealth Investments
8 Asset Manager 23
Investment Consultancy Services
38
Portfolio Manager
53 Wealth Mall
9 Asset Services 24
Investment Consultant/s
39
Portfolio Services
54
Wealth Management
10
Assets Consultants
25
Investment Consulting
40 Prime Wealth 55
Wealth Manager/s
11
Capital Adviser/Advisor
26
Investment Manager/s
41 Wealth 56 Wealth Planner
12
Capital Management
27
Investment Planners
42
Wealth Adviser/s or Wealth Advisor/s
57 Wealth Plus
13 Capital Services 28
Investment Solutions
43 Wealth Advisory 58
Wealth Services
14
Corporate Advisory
29 Money Manager 44
Wealth Advisory Services
59
Wealth Solution/s
15
Financial Planner/s
30
Multi Wealth Investments
45 Wealth Care 60 Wealth Vision
61 Wealth Yantra

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।