जून में NSE के करीब 56.3 लाख शेयरों के सौदे हुए। ये सौदे प्रति शेयर 3,019.41 रुपये की औसत कीमत पर हुए। हालांकि, जून में ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट आई, लेकिन पांच महीनों के बाद औसत कीमत 3,000 रुपये से ऊपर बना रहा। जून में विदेशी निवेशकों ने एनएसई के शुद्ध रूप से 22.30 लाख शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने करीब 28.61 लाख शेयर खरीदे। नॉन-रेजिडेंट इंडियन (NRI) इनवेस्टर्स ने करीब 6.31 लाख शेयर बेचे। यह एक महीना पहले देखे गए ट्रेंड की तरह है। तब विदेशी निवेशकों और NRI ने शुद्ध रूप से बिकवाली की थी, जबकि घरेलू निवेशकों ने खरीदारी की थी।