Adani Group News: अदाणी ग्रुप के लिए पिछले कुछ हफ्तों से कभी अच्छी खबर आ रही है तो कभी बुरी। आज हम बात कर रहे हैं अच्छी खबर की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने कई प्रमुख इंडेक्सों में शामिल शेयरों में बदलाव का ऐलान किया है। इसके तहत अदाणी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों को NSE अपने इंडेक्स में शामिल करेगा। इनमें अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) और अदाणी पावर (Adani Power) शामिल है।
ये बदलाव 31 मार्च 2023 से लागू होंगे। NSE ने बताया कि अदाणी विल्मर को 'निफ्टी नेक्स्ट-50' और 'निफ्टी-100' इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। वहीं अदाणी पावर अब 'निफ्टी-500', 'निफ्टी-200', 'निफ्टी मिडकैप-100', 'निफ्टी मिडकैप-150', 'निफ्टी लार्ज मिडकैप-250' और 'निफ्टी मिडस्मॉलकैप-400' इंडेक्स का हिस्सा होगी।
बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी, हर 6 महीने पर NSE के विभिन्न इंडेक्सों में शामिल शेयरों की समीक्षा करती है और उसके आधार पर बदलाव की सिफारिश करती है। ये बदलाव भी इसी का हिस्सा हैं।
हालांकि कमेटी ने NSE के सबसे प्रमुख इंडेक्स 'निफ्टी-50' में किसी तरह के बदवाल की सिफारिश नहीं की है। निफ्टी-50 में अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां- अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ) पहले से बने हुए हैं।
नेक्स्ट-50 इंडेक्स से Paytm होगा बाहर
निफ्टी के नेक्स्ट-50 इंडेक्स में अदाणी विल्मर के अलावा एबीबी इंडिया, केनरा बैंक, पेज इंडस्ट्रीज और वरुण बेवरेजेज को भी शामिल किया जा रहा है। दूसरी तरफ, बंधन बैंक, बायोकॉन, ग्लैंड फार्मा, एम्फेसिस और पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस) को निफ्टी नेक्स्ट-50 इंडेक्स से हटाया जा रहा है।
बता दें कि अदाणी ग्रुप के शेयरों में पिछले 25 दिनों में भारी गिरावट आई है। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने बीते 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड और शेयरों की कीमत में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी। इसके बाद से ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उठापटक देखी जा रही है।
हालांकि अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है। उसने कहा है कि वह सभी नियमों, कानूनों और डिस्क्लोजर शर्तों का पालन करता है।
कुल 42 इंडेक्स में हो रहे बदलाव
NSE ने निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी 500, निफ्टी 100, निफ्टी 200, मिडकैप 150, मिडकैप 100, स्मॉलकैप 50, स्मॉलकैप 100 और स्मॉलकैप 250 सहित कुल 42 इंडेक्स में शेयरों के बदलाव (रिप्लेसमेंट) का ऐलान किया है। सेक्टोरल इडेक्स का बात करें तो निफ्टी हेल्थकेयर, मेटल, रियल्टी और मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में बदलाव किए जाएंगे।