बदलने वाला है Bank Nifty, इतना घट जाएगा HDFC Bank और ICIC Bank का वेटेज तो दो नए स्टॉक्स होंगे शामिल

Nifty Bank: अगर आप निफ्टी बैंक के F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) के डेरिवेटिव्स की ट्रेडिंग करते हैं तो अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव को लेकर तैयारी शुरू कर दें। इसकी वजह ये है कि निफ्टी बैंक में अब बड़ा बदलाव होने वाला है और एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज बैंकों का वेटेज कम हो जाएगा तो दो नए स्टॉक्स शामिल होंगे। जानिए यह कब से होगा; जिन स्टॉक्स का वेटेज घटेगा-बढ़ेगा, वह कितना होगा और कौन-से नए स्टॉक्स इसमें शामिल होंगे?

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 11:58 AM
Story continues below Advertisement
एनएसई के दिशा-निर्देशों के तहत निफ्टी बैंक में स्टॉक्स के वेटेज में बदलाव की प्रक्रिया इस महीने के आखिरी तक शुरू हो जाएगी। चार चरणों में होने वाली इस प्रक्रिया के तहत निफ्टी बैंक मैं एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का वेटेज धीरे-धीरे कम किया जाएगा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इंडेक्सेज में स्टॉक वेटेज को लेकर सोमवार 1 दिसंबर को फाइनल गाइडलाइंस जारी कर दिया। यह दिशा-निर्देश बाजार नियामक SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के स्टॉक वेटेज से जुड़े नियमों के मुताबिक जारी हुआ है। सेबी ने एनएसई को निर्देश दिया था कि निफ्टी बैंक समेत जिन इंडेक्स के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट हैं, उनमें कुछ शेयरों का अत्यधिक वेटेज कम किया जाए। जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक अब टॉप तीन स्टॉक्स का इंडेक्स में अधिकतम वेटेज 19%, 14% और 10% रहेगा। इसका 12 दिग्गज बैंकों के इंडेक्स निफ्टी बैंक पर अच्छा-खासा असर पड़ेगा जिसमें वेट एडजस्टमेंट चार चरणों में लागू किया जाएगा।

Nifty Bank पर क्या होगा असर?

एनएसई के दिशा-निर्देशों के तहत निफ्टी बैंक में स्टॉक्स के वेटेज में बदलाव की प्रक्रिया इस महीने के आखिरी तक शुरू हो जाएगी। चार चरणों में होने वाली इस प्रक्रिया के तहत निफ्टी बैंक मैं एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का वेटेज धीरे-धीरे कम किया जाएगा। साथ ही निफ्टी बैंक में स्टॉक्स की संख्या भी 12 से बढ़कर 14 हो जाएगी। मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक इसमें यस बैंक (Yes Bank) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की एंट्री हो सकती है। यह बदलाव 30 दिसंबर को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने पर प्रभावी हो सकता है। वहीं मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक चार चरणों में होने वाले वेटेज बदलाव की प्रक्रिया के तहत एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का वेटेज $33-$33 करोड़ घट सकता है


वेटेज में कितना होगा बदलाव?

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक एनएसई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक का वेटेज निफ्टी बैंक में 27.5% से घटकर चार चरणों में 18.9% पर आ गया। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का वेटेज भी चार किश्तों में गिरकर 23.1% से फिसलकर 14% पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ देश के सबसे बड़े लेंडर एसबीआई का निफ्टी बैंक में वेटेज 9.4% से बढ़कर 10% हो जाएगा।

अभी कौन-कौन से स्टॉक्स हैं निफ्टी बैंक में?

निफ्टी बैंक में अभी 12 स्टॉक्स हैं। अब इसमें दो स्टॉक्स और जुड़ सकते हैं और एनालिस्ट्स के मुताबिक इसमें यस बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एंट्री हो सकती है। अभी की बात करें तो इसमें 12 स्टॉक्स- एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एयू बैंक, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) हैं। अभी की बात करें तो आज एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर फिलहाल लाल हैं और बाकी शेयरों में खरीदारी का रुझान है और इनमें 2% तक की तेजी है।

Voda Idea के शेयर बने रॉकेट, सिंधिया के संकेतों पर आई जोरदार तेजी

Nifty में आएगा 3000 प्वाइंट्स का उछाल! साल 2026 के लिए नोमुरा ने चुने 20 दमदार स्टॉक्स

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।