Voda Idea Share Price: यूनियन टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के संकेतों पर आज वोडा आइडिया के शेयर रॉकेट बन गए। सिंधिया ने संकेत दिया कि केंद्र सरकार आने वाले हफ्तों में AGR (एडजस्टेड ग्रास रेवेन्यू) के अतिरिक्त बकाए को लेकर वोडा आइडिया की राहत सिफारिशों को अंतिम रूप दे सकता है। उनके इस संकेत पर निवेशकों की उम्मीदें बढ़ीं और वह धड़ाधड़ खरीदारी करने लगे जिससे शेयर करीब 4% उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े। हालांकि अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.01% की बढ़त के साथ ₹10.14 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.82% उछलकर ₹10.32 तक पहुंच गया था।
Voda Idea को लेकर क्या कहा Jyotiraditya Scindia ने?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा कि सरकार किसी भी राहत उपाय पर आगे बढ़ने से पहले वोडा आइडिया से औपचारिक अनुरोध का इंतजार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हाल ही में आया है और इसे सावधानी से देखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम मिनिस्ट्री सुप्रीम कोर्ट की तरफ से तय की गई कानूनी सीमाओं की भी समीक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि फैसले का मूल्यांकन इस नजरिए से करना होगा कि क्या किया जा सकता है और क्या नहीं, सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सीमा पार नहीं कर सकती।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने संकेत दिया कि सरकार कुछ हफ्तों में अपनी समीक्षा पूरी कर लेगी और सिफारिशें जारी कर सकती है और राहत पैकेज के खाके का ऐलान साल के आखिरी तक हो सकता है। एक और खास बात ये है कि उन्होंने जोर देकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश वोडाफोन आइडिया के लिए ही था और अगर कोई अन्य कंपनी इसी तरह की राहत चाहती है, तो उसे सुप्रीम कोर्ट ही जाना होगा। इसका मतलब हुआ कि चूंकि भारती एयरटेल ने अपने AGR बकाए को लेकर कोई राहत नहीं मांगी है और अगर उसे राहत चाहिए तो उस पर फैसला अदालत ही करेगी।
क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेश?
सुप्रीम कोर्ट ने 27 अक्टूबर को कहा कि चूंकि वोडाफोन आइडिया में केंद्र की हिस्सेदारी है और 20 करोड़ कंज्यूमर्स पर इसका प्रभाव है तो अगर सरकार वोडा आइडिया की एजीआर बकाए से जुड़ी याचिका पर फिर से विचार करती है और उचित फैसला लेती है तो कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि इस बात को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी कि क्या कोर्ट का आदेश वोडाफोन आइडिया की करीब ₹9,500 करोड़ के अतिरिक्त एजीआर बकाए की याचिका पर ही लागू होगा, या करीब ₹80,000 करोड़ के पेंडिंग पूरे एजीआर बकाए पर भी लागू होगा। इस पर कोर्ट ने 3 नवंबर को स्पष्ट कर दिया कि वोडाफोन आइडिया ने अतिरिक्त एजीआर बकाए और सभी पेंडिंग पूरे एजीआर बकाए, दोनों पर राहत मांगी थी तो कोर्ट का कहना है केंद्र सरकार दोनों पर राहत पर विचार कर सकती है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
वोडा आइडिया के शेयर 14 अगस्त 2025 को ₹6.12 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह तीन ही महीने में 81.05% उछलकर 14 नवंबर 2025 को ₹11.08 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।