Get App

बदलने वाला है Bank Nifty, इतना घट जाएगा HDFC Bank और ICIC Bank का वेटेज तो दो नए स्टॉक्स होंगे शामिल

Nifty Bank: अगर आप निफ्टी बैंक के F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) के डेरिवेटिव्स की ट्रेडिंग करते हैं तो अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव को लेकर तैयारी शुरू कर दें। इसकी वजह ये है कि निफ्टी बैंक में अब बड़ा बदलाव होने वाला है और एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज बैंकों का वेटेज कम हो जाएगा तो दो नए स्टॉक्स शामिल होंगे। जानिए यह कब से होगा; जिन स्टॉक्स का वेटेज घटेगा-बढ़ेगा, वह कितना होगा और कौन-से नए स्टॉक्स इसमें शामिल होंगे?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 11:58 AM
बदलने वाला है Bank Nifty, इतना घट जाएगा HDFC Bank और ICIC Bank का वेटेज तो दो नए स्टॉक्स होंगे शामिल
एनएसई के दिशा-निर्देशों के तहत निफ्टी बैंक में स्टॉक्स के वेटेज में बदलाव की प्रक्रिया इस महीने के आखिरी तक शुरू हो जाएगी। चार चरणों में होने वाली इस प्रक्रिया के तहत निफ्टी बैंक मैं एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का वेटेज धीरे-धीरे कम किया जाएगा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इंडेक्सेज में स्टॉक वेटेज को लेकर सोमवार 1 दिसंबर को फाइनल गाइडलाइंस जारी कर दिया। यह दिशा-निर्देश बाजार नियामक SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के स्टॉक वेटेज से जुड़े नियमों के मुताबिक जारी हुआ है। सेबी ने एनएसई को निर्देश दिया था कि निफ्टी बैंक समेत जिन इंडेक्स के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट हैं, उनमें कुछ शेयरों का अत्यधिक वेटेज कम किया जाए। जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक अब टॉप तीन स्टॉक्स का इंडेक्स में अधिकतम वेटेज 19%, 14% और 10% रहेगा। इसका 12 दिग्गज बैंकों के इंडेक्स निफ्टी बैंक पर अच्छा-खासा असर पड़ेगा जिसमें वेट एडजस्टमेंट चार चरणों में लागू किया जाएगा।

Nifty Bank पर क्या होगा असर?

एनएसई के दिशा-निर्देशों के तहत निफ्टी बैंक में स्टॉक्स के वेटेज में बदलाव की प्रक्रिया इस महीने के आखिरी तक शुरू हो जाएगी। चार चरणों में होने वाली इस प्रक्रिया के तहत निफ्टी बैंक मैं एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का वेटेज धीरे-धीरे कम किया जाएगा। साथ ही निफ्टी बैंक में स्टॉक्स की संख्या भी 12 से बढ़कर 14 हो जाएगी। मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक इसमें यस बैंक (Yes Bank) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की एंट्री हो सकती है। यह बदलाव 30 दिसंबर को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने पर प्रभावी हो सकता है। वहीं मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक चार चरणों में होने वाले वेटेज बदलाव की प्रक्रिया के तहत एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का वेटेज $33-$33 करोड़ घट सकता है

वेटेज में कितना होगा बदलाव?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें