नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इंडेक्सेज में स्टॉक वेटेज को लेकर सोमवार 1 दिसंबर को फाइनल गाइडलाइंस जारी कर दिया। यह दिशा-निर्देश बाजार नियामक SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के स्टॉक वेटेज से जुड़े नियमों के मुताबिक जारी हुआ है। सेबी ने एनएसई को निर्देश दिया था कि निफ्टी बैंक समेत जिन इंडेक्स के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट हैं, उनमें कुछ शेयरों का अत्यधिक वेटेज कम किया जाए। जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक अब टॉप तीन स्टॉक्स का इंडेक्स में अधिकतम वेटेज 19%, 14% और 10% रहेगा। इसका 12 दिग्गज बैंकों के इंडेक्स निफ्टी बैंक पर अच्छा-खासा असर पड़ेगा जिसमें वेट एडजस्टमेंट चार चरणों में लागू किया जाएगा।
