NTPC Green Energy Shares: एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट की नीलामी में 1,000 मेगावाट कैपेसिटी हासिल किया है। इसे लेकर कंपनी ने बुधवार यानी 4 जून को ₹2.56 प्रति किलोवाट घंटे की दर से बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर साइन किए। इसका आज शेयरों पर असर दिख सकता है। बुधवार को बीएसई पर यह 0.37% की बढ़त के साथ ₹107.95 के भाव पर बंद हुआ था।