एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग का असर पेरेंट कंपनी (एनटीपीसी) के शेयरों पर नहीं दिखा। एनटीपीसी ग्रीन ने आईपीओ में इनवेस्टर्स को 108 रुपये के प्राइस पर शेयर एलॉट किए थे। 3 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में इस शेयर का प्राइस 130 रुपये चल रहा था। लेकिन, इसका असर एनटीपीसी के शेयरों पर नहीं पड़ा है। एनटीपीसी का स्टॉक इस साल सितंबर में 448 रुपये के हाई पर पहुंच गया था। तब से यह गिरकर 359 रुपये पर आ गया है। एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रहा है।