Get App

NTPC Green Energy: क्या एनटीपीसी ग्रीन के स्टॉक्स में तेजी का असर एनटीपीसी के शेयरों पर दिखेगा?

NTPC Green के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। लेकिन, इसका असर पेरेंट कंपनी एनटीपीसी के शेयरों पर नहीं पड़ा है। एनटीपीसी का स्टॉक इस साल सितंबर में 448 रुपये के हाई पर पहुंच गया था। तब से यह गिरकर 359 रुपये पर आ गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2024 पर 10:23 AM
NTPC Green Energy: क्या एनटीपीसी ग्रीन के स्टॉक्स में तेजी का असर एनटीपीसी के शेयरों पर दिखेगा?
NTPC का शेयर 3 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में मामूली तेजी के साथ 358.40 रुपये पर चल रहा था।

एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग का असर पेरेंट कंपनी (एनटीपीसी) के शेयरों पर नहीं दिखा। एनटीपीसी ग्रीन ने आईपीओ में इनवेस्टर्स को 108 रुपये के प्राइस पर शेयर एलॉट किए थे। 3 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में इस शेयर का प्राइस 130 रुपये चल रहा था। लेकिन, इसका असर एनटीपीसी के शेयरों पर नहीं पड़ा है। एनटीपीसी का स्टॉक इस साल सितंबर में 448 रुपये के हाई पर पहुंच गया था। तब से यह गिरकर 359 रुपये पर आ गया है। एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रहा है।

एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू बची हुई है

पहले यह माना गया था कि एनटीपीसी का रियलाइजेशन कुल वैल्यूएशन में करीब 25 रुपये प्रति शेयर रह सकता है। लेकिन, 27 नवंबर को एनटीपीसी ग्रीन के क्लोजिंग लेवल पर पेरेंट कंपनी को 20 फीसदी डिस्काउंट के साथ वैल्यूएशन प्रति शेयर 77 रुपये आती है। उधर, Adani Green में FY27 के अनुमानित EV/EBIDTA के करीब 17 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। इस मल्टीपल पर NTPC Green की प्रति शेयर इंप्लॉयड वैल्यू करीब 147 रुपये आती है। इसके मुकाबले इस स्टॉक का प्राइस करीब 130 रुपये चल रहा है। इस आधार पर एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए अभी ज्यादा वैल्यू बची हुई है।

एनटीपीसी ग्रीन का स्टॉक्स प्रतिद्वंद्वी कंपनियो के मुकाबले अट्रैक्टिव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें