Ex-Dividend Stocks: 1500% का एक्स्ट्रा मुनाफा! 5 कारोबारी दिनों में एक्स-डिविडेंड हो रहे ये स्टॉक्स, आपके पास है?

Ex-Dividend Stocks: अगले कारोबारी हफ्ते कुछ कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। एक्स-डिविडेंड का मतलब है कि इस दिन तक जिसके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। इसका मतलब है कि इस डेट के बाद जो शेयर खरीदते हैं, उन्हें डिविडेंड नहीं मिलेगा। ऐसे में फटाफट चेक करें अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो रहे शेयरों की पूरी लिस्ट और फिर निवेश की स्ट्रैटेजी तैयारी करें

अपडेटेड Oct 27, 2024 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
इंफोसिस शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 420 फीसदी यानी 21 रुपये और रूट मोबाइल 60 फीसदी यानी 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट रही है।

Ex-Dividend Stocks: अगले कारोबारी हफ्ते कुछ कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। इसमें आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) भी शामिल है। ये कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को 1500 फीसदी तक का डिविडेंड बांट रही हैं। एक्स-डिविडेंड का मतलब है कि इस दिन तक जिसके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। इसका मतलब है कि इस डेट के बाद जो शेयर खरीदते हैं, उन्हें डिविडेंड नहीं मिलेगा। ऐसे में फटाफट चेक करें अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो रहे शेयरों की पूरी लिस्ट और फिर निवेश की स्ट्रैटेजी तैयारी करें। यहां इन शेयरों की पूरी लिस्ट दी जा रही है।

Ex-Dividend Stocks: अगले कारोबारी हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो रहे स्टॉक्स

28 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

आईडीसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Lombard General Insurance Company), सोल्व्स इंडिया (Ksolves India) और एलेकॉन इंजीनियरिंग के शेयर 28 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड होंगे। इसमें आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस हर शेयर पर 55 फीसदी यानी 5.50 रुपये, सोल्व्स इंडिया के 80 फीसदी यानी 8.00 रुपये और एलेकॉन इंजीनियरिंग 50 फीसदी यानी 0.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट रही है।


29 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

इंफोसिस शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 420 फीसदी यानी 21 रुपये और रूट मोबाइल 60 फीसदी यानी 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट रही है।

30 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

क्रिसिल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और गैब्रिएल इंडिया के शेयर 30 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड होंगे। इसमें क्रिसिल (CRISIL) शेयरहोल्डर्स को 1500 फीसदी यानी 15 रुपये, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) 231.9 फीसदी यानी 23.19 रुपये, सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries) 500 फीसदी यानी 10 रुपये और गैब्रिएल इंडिया (Gabriel India) 175 फीसदी यानी 1.75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा।

31 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

अगले कारोबारी हफ्ते 31 अक्टूबर को ऐसे कई स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड होंगे, जिनके डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 31 अक्टूबर, 1 नवंबर और 2 नवंबर है। इसमें रामकृष्ण फोर्जिंग्स, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन, बिड़ला सॉफ्ट, गोदरेज कंज्यूमर, सुप्रीम पेट्रोकेम, आरआर कबेल, डोडला डेयरी, भंसाली इंजीनियरिंग, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और सीनिक एक्सपो है।

रामकृष्ण फॉर्जिंग्स (Ramkrishna Forgings) शेयरहोल्डर्स को 50 फीसदी यानी कि 1 रुपये, एनटीपीसी (NTPC) 25 फीसदी यानी कि 2.50 रुपये, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra)300 फीसदी यानी 15 रुपये, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (Transport Corporation) 3.50 रुपये, बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft) 125 फीसदी यानी 2.50 रुपये, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products)500 फीसदी यानी 5 रुपये, सुप्रीम पेट्रोकेम (Supreme Petrochem) 125 फीसदी यानी 2.5 रुपये, आरआर कबेल (RR Kabel) 50 फीसदी यानी 2.50 रुपये, डोडला डायरी (Dodla Dairy) 30 फीसदी यानी 3 रुपये, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स (Bhansali Engineering Polymers) 100 फीसदी यानी 1 रुपये, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 200 फीसदी यानी 4 रुपये और सीनिक एक्सपोर्ट्स (Ceenik Exports) 150 फीसदी यानी 15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी।

Nifty 50 रिकॉर्ड हाई से 8% नीचे, लेकिन 43% तक टूटे ये शेयर, चेक करें सस्ते हो चुके स्टॉक्स की पूरी लिस्ट

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 27, 2024 10:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।